Bokaro:जैनामोड़ ग्रामीण पेयजलापूर्ति फेज 02 द्वारा इस भीषण गर्मी में नियमित रूप से पेयजलापूर्ति कई दिनों तक बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओ का सब्र टूट गया और जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह के अगुवाई में पानी टंकी के समीप पहुंचकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि आज तो संवेदक और पेयजलापूति विभाग को चेतावनी के रूप मे सांकेतिक विरोध दर्ज किया गया है अगर दो दिनों के अन्दर आठ पंचायतों में पेयजलापूर्ति शुरू नहीं की गई तो पानी टंकी के समीप जोरदार ताला बंदी कर अनिश्चित कालीन धरना पर पूरे क्षेत्र की महिला पुरुष जनता बैठने के बाध्य होंगे. किसी भी अनहोनी घटना के लिये सेंवेदक एवं पेयजल विभाग जिम्मेवार होगा .
पानी, बिजली की अनियमित आपूर्ति
सिंह ने कहा कि इस भीष्म गर्मी में जहां लोगों को पानी एव बिजली की अत्यंत आवश्यकता है, वहीं आम उपभोक्ता पानी एवं बिजली की अनियमित आपूर्ति से बेहाल है . सिंह ने फेज 01 एवं फेज 02 दोनों को तथा दोनों मोटर ठीककर प्रति दिन पानी की सप्लाई नियमित रूप से करने की मांग की तथा छूटे हुए कई गलियों में पाइप लाइन को दूरूस्थ कर वहां भी पानी आपूर्ति शुरू करने की बात जाए. जल कर की राशि वसूली का सुगभ व्यवस्था जलसहिया के माध्यम से पेयजलापूर्ति संचालन समिति एवं सम्बधित ग्राम पंचायत, मुखिया, संचालन समिति से भी एलडीसी द्वारा समन्वय सथापित कर सुनिश्चित किया जाय . उन्होंने ने मांग की कि फेज 02 निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग , तय प्राक्कलन मानक के विरुद्ध किये गये निमार्ण कार्यों की जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. मौके पर कमल किशोर सिंह, पुनित कर्मकार ‘ पूर्ब मुखिया मंतोष सोरेन , नन्दकिशोर किस्कू, बालेश्वर मांझी, नवीन गर्ग ‘ देवेन्द्र प्रसाद , अशोक यादव , रामू वर्णवाल , महेन्द्र प्रसाद , निलू कुमार , निर्मल कुमार , संजय कुमार , रंजीत महतो, माथुर सिंहं , हाकिम सिंह उपस्थित थे.