जैप 1 डोरंडा के जामा मस्जिद में बुलंद दरवाजे का उद्घाटन
Ranchi: डोरंडा जामा मस्जिद जैप 1 के इमाम व खतीब सह सज्जादा नशी खानकाह मजहरिया मुनअमिया मौलाना सैय्यद शाह अलकमा शिबली कादरी की सरपरस्ती में मस्जिद के बुलंद दरवाजे का उद्घाटन सोमवार को किया गया. उसके बाद नातिया मुशायरा के आयोजन हुए. मुशायरा व जलसे में देश विदेश के मशहूर शायर हलीम शबीर, रईस हैदर आजमी, […]
Ranchi: डोरंडा जामा मस्जिद जैप 1 के इमाम व खतीब सह सज्जादा नशी खानकाह मजहरिया मुनअमिया मौलाना सैय्यद शाह अलकमा शिबली कादरी की सरपरस्ती में मस्जिद के बुलंद दरवाजे का उद्घाटन सोमवार को किया गया. उसके बाद नातिया मुशायरा के आयोजन हुए. मुशायरा व जलसे में देश विदेश के मशहूर शायर हलीम शबीर, रईस हैदर आजमी, अख्तर इमाम अंजुम, जफर फिरदौस आदि शामिल हुए. एशा की नमाज के बाद देर रात तक जलसे का आयोजन हुआ. मौके पर मस्जिद कमेटी जैप वन डोरंडा के सदर सह अधिवक्ता मो कैसर, गुफरान अशरफी, हाजी गुड्डन, नासिर अफसर, एहतेशामुलहक, इफ्तेखार अहसन आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा
What's Your Reaction?