झारखंड विस चुनाव : जनता से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करेगी BJP, जनसंपर्क अभियान लॉन्च
Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भारतीय जनता पार्टी भी संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करने में जुट गयी है. इस बार भाजपा राज्य में विभिन्न वर्ग के लोगों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी. इसको लेकर पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी राज्य के प्रमंडल […] The post झारखंड विस चुनाव : जनता से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करेगी BJP, जनसंपर्क अभियान लॉन्च appeared first on lagatar.in.

Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. भारतीय जनता पार्टी भी संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करने में जुट गयी है. इस बार भाजपा राज्य में विभिन्न वर्ग के लोगों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी. इसको लेकर पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी राज्य के प्रमंडल से लेकर प्रखंड स्तर तक पर जायेंगे और हर वर्ग की जनता से संवाद करेंगे. पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के जरिये भी लोगों से सुझाव आमंत्रित करेगी. भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए जनसंपर्क अभियान लॉन्च कर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और घोषणा पत्र समिति के संयोजक अनंत ओझा ने गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
भाजपा जो संकल्प पत्र जारी करेगा वो वास्तव में जनता का घोषणा पत्र होगा
घोषणा पत्र समिति के संयोजक अनंत ओझा ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव के पहले जो संकल्प पत्र जारी करती है, वह वस्तुतः जनता की आकांक्षाओं का ही दर्पण होता है. हम उनकी विचारों और मांगों को ही अपना संकल्प बनाते हैं और उसके अनुसार अपनी सरकार की दिशा तय करते हैं. उन्होंने बताया कि लोग व्हाट्सएप नंबर 6202750671 पर भी अपने सुझाव भेज सकते हैं. अनंत ओझा ने कहा कि पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी राज्य के प्रत्येक प्रमंडल से लेकर प्रखंड स्तर पर जायेंगे और हर वर्ग की जनता से संवाद करेंगे. युवा, महिला, किसान, सरकारी कर्मचारी, श्रमिक, व्यापारी, छात्र सभी वर्ग की समस्याओं और उनकी मांगों पर चर्चा की जायेगी. लोग अपनी बातें लिखित रूप से सुझाव पेटी में भी डाल सकते हैं. इसके बाद हम जो संकल्प पत्र जारी करेंगे, वह वास्तव में जनता का घोषणा पत्र होगा.
चंपाई सोरेन कल बीजेपी में होंगे शामिल, शहीद मैदान में कार्यक्रम
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में औपचारिक रुप से शामिल होंगे. इसके लिए धुर्वा शहीद मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सुझावों का विश्लेषण कर संकल्प पत्र तैयार करने वाली समिति में ये शामिल
बता दें कि जनता से प्राप्त होने वाले सुझावों का विश्लेषण कर संकल्प पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी जिस समिति को सौंपी गयी है, उसमें अनंत ओझा के अलावा बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक भानु प्रताप शाही, नवीन जायसवाल, सांसद बी.डी. राम और पूर्व सांसद गीता कोड़ा शामिल हैं.
The post झारखंड विस चुनाव : जनता से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करेगी BJP, जनसंपर्क अभियान लॉन्च appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






