ट्रंप पर चुनावी रैली में हमला, संदिग्ध हमलावर ढेर, मोदी ने कड़ी निंदा की

पेनसिल्वेनिया में रैली में ट्रंप पर हमला Chicago :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में हमला हुआ. इस हमले में ट्रंप घायल हो गये हैं. वहीं इस हमले से रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो […]

Jul 15, 2024 - 05:30
 0  5
ट्रंप पर चुनावी रैली में हमला, संदिग्ध हमलावर ढेर, मोदी ने कड़ी निंदा की

पेनसिल्वेनिया में रैली में ट्रंप पर हमला

Chicago :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में हमला हुआ. इस हमले में ट्रंप घायल हो गये हैं. वहीं इस हमले से रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया. वहीं संघीय एजेंसी के कर्मियों ने ट्रंप को तत्काल वहां से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस मामले की जांच जारी है. सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को सूचित कर दिया है. इस बात की जानकारी कानून प्रवर्तन से जुड़े अधिकारियों ने दी.

रैली स्थल के बाहर से हमलावर ने चलायी 

‘यूएस सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि पेनसिल्वेनिया के बटलर में शनिवार शाम करीब 6.15 बजे ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलायीं. इस हमले में ट्रंप घायल हो गये. उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगी. सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत ट्रंप को चारो ओर से घेर लिया. इसके बाद ट्रंप को तुरंत वहां से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं यूएस सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने हमलावर को ढेर कर दिया.  ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति बिल्कुल ठीक हैं. स्थानीय चिकित्सा केंद्र में उनकी जांच जारी है. बता दें कि पेनसिल्वेनिया में आयोजित ट्रंप की चुनाव-प्रचार रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. विभिन्न टीवी चैनल पर रैली का सीधा प्रसारण किया जा रहा था.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की ट्रंप पर हुए हमले की निंदा 

राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow