ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, मंगलवार को सुनवाई
NewDelhi : कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन जजों की बेंच मंगलवार को इस पर सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं. बतादें […] The post ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, मंगलवार को सुनवाई appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन जजों की बेंच मंगलवार को इस पर सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं.
बतादें कि डीवाई चंद्रचूड़ को 9 अगस्त को एक लेटर पिटीशन भेजा गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या का स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया गया था.
Supreme Court takes suo moto cognisance of alleged rape and murder of trainee doctor at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata, to hear matter on August 20.#KolkataDeathCase pic.twitter.com/GYkW4qDyrK
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2024
डेंटल साइंसेज की बीडीएस डॉ. मोनिका सिंह ने सीजेआई को पत्र भेजा
जान लें कि सिकंदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज की बीडीएस डॉ. मोनिका सिंह ने सीजेआई को पत्र भेजकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है.
कोलकाता की घटना ने चिकित्सा समुदाय के मनोबल को प्रभावित किया है
कोलकाता की घटना का हवाला देते हुए, पत्र याचिका में कहा गया है कि इसने चिकित्सा समुदाय के मनोबल को बुरी तरह प्रभावित किया है और वे पूरे देश में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. डॉ. मोनिका सिंह ने वकील सत्यम सिंह के माध्यम से भेजी गयी पत्र याचिका में कहा है कि, हमलों ने अस्पताल के संचालन को बुरी तरह बाधित किया है और चिकित्सा कर्मचारियों के बीच भय का माहौल पैदा किया है.कॉलेज और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती किये जाने का आग्रह किया गया है.
The post ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, मंगलवार को सुनवाई appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?