ड्रग्स तस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती
युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती कांग्रेस : अमित शाह NewDelhi : दिल्ली से पकड़े गये 5,600 करोड़ के ड्रग्स का कांग्रेस कनेक्शन सामने आने के बाद राजनीतिक सियासत गर्म है. भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना […] The post ड्रग्स तस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती appeared first on lagatar.in.
युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती कांग्रेस : अमित शाह
NewDelhi : दिल्ली से पकड़े गये 5,600 करोड़ के ड्रग्स का कांग्रेस कनेक्शन सामने आने के बाद राजनीतिक सियासत गर्म है. भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है. शाह ने एक्स पर लिखा कि एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशा मुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गयी ड्रग्स की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है. शाह ने ड्रग्स के कारण पैदा हुए हालात और कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है. मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है. वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है. कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी. हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है.
एक ओर जहाँ मोदी सरकार 'नशामुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।
कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत…
— Amit Shah (@AmitShah) October 4, 2024
कांग्रेस को थोड़ी भी शक्ति मिली, तो ये देश को गर्त में धकेल देंगे : बीजेपी
बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि देश के युवाओं को सीधे नशे में धकेलने वाले इतने बड़े ड्रग्स कांड के आरोपी तुषार गोयल, ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल के चीफ के साथ कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारियों का सीधा संबंध दिखाता है कि अगर इन्हें थोड़ी सी भी शक्ति मिली, तो ये देश को किस गर्त में धकेल देंगे. आगे लिखा कि ऐसे खतरनाक इरादे रखने वाली कांग्रेस से सावधान रहे, सतर्क रहें.
देश के युवाओं को सीधे नशे में धकेलने वाले इतने बड़े ड्रग्स कांड के आरोपी, तुषार गोयल, 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल के चीफ, के साथ कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारियों का सीधा संबंध दिखाता है कि अगर इन्हें थोड़ी सी भी शक्ति मिली, तो ये देश को किस गर्त में धकेल देंगे…
– डॉ.… pic.twitter.com/vXi9MhuHla
— BJP (@BJP4India) October 3, 2024
मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा : सुधांशु त्रिवेदी
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए हैं. इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो इंडियन यूथ कांग्रेस के RTI सेल का चीफ है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है. सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि क्या ये पैसा कांग्रेस पार्टी चुनावों में इस्तेमाल कर रही थी? कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है? कांग्रेस खासकर हुड्डा परिवार को जवाब देना चाहिए कि तुषार गोयल से आपका क्या संबंध है?
हजारों करोड़ की नशीली ड्रग के कारोबार में कांग्रेस का पदाधिकारी रहा मुख्य किरदार बन कर उभरा है।
यानि मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों की दुकान में नफ़रत के तमाम जहर बुझे सामान तो मिल ही रहे थे, पर ऐसा लगता है कि अब नशे का सामान भी मिलने लगा है वह भी थोक विक्रेता की तरह।… pic.twitter.com/SeXjmB1yPo— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) October 3, 2024
इंडी गठबंधन दल के सभी लोग नशा कारोबार से क्यों जुड़े हैं?
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवालिया लहजे में कहा कि मोहब्बत की दुकान या नशे का सामान? इस बड़े ड्रग रैकेट के मास्टरमाइंड के साथ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के क्या संबंध हैं? क्या कोई संगठित नेटवर्क और सांठगांठ है? क्या यह सच नहीं है कि मास्टरमाइंड कांग्रेस का पदाधिकारी था और आरटीआई सेल का प्रमुख था? उसके हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ कई संबंध हैं? क्या ये सच नहीं है कि कांग्रेस के शासन में पंजाब में भी नशीली दवाओं के उपयोग में भारी वृद्धि देखी गई? सभी इंडी गठबंधन दल नशा कारोबार से क्यों जुड़े हैं? आप-शराब माफिया, कांग्रेस-ड्रग्स माफिया?’ पूनावाला ने कहा कि क्या भारत के दुश्मनों के इशारे पर हमारे युवाओं को बर्बाद नहीं किया जा रहा है?
Muhabbat Ki Dukaan ya Nasha Ka Saaman?
What are the links of top Congress party netas with the mastermind of this huge drug racket? Is there an organised network and nexus?
Isn’t it true that the mastermind was an office bearer of Congress & headed RTI cell? That he has many… pic.twitter.com/hOOMIUBVtf
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 3, 2024
पुलिस ने 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ चार तस्कर को किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पुलिस ने 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा जब्त किया था. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) व औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है. ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है. तुषार 2022 तक इंडियन यूथ कांग्रेस’ का RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है.
The post ड्रग्स तस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?