दिल्ली चुनाव : बोले अमित शाह, केजरीवाल जैसा झूठा आदमी नहीं देखा, भाजपा ने तीसरा संकल्प पत्र जारी किया
शाह ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करता हूं कि सरकार बनने के तीन साल बाद वह अपने परिवार के साथ यमुना रिवर फ्रंट पर आयें और यमुना में डुबकी लगायें NewDelhi : ∶ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके जैसा झूठा […]
शाह ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करता हूं कि सरकार बनने के तीन साल बाद वह अपने परिवार के साथ यमुना रिवर फ्रंट पर आयें और यमुना में डुबकी लगायें
NewDelhi : ∶ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके जैसा झूठा आदमी नहीं देखा. श्री शाह ने आज शनिवार को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया. इस अवसर पर कहा कि हमारा संकल्प पत्र, हमारे कामों की सूची है. ये झूठे वादे नहीं हैं. 2014 से प्रधानमंत्री मोदी ने देश में काम करने की राजनीति स्थापित की है. संकल्प पत्र को लेकर बताया कि दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे क्लस्टर्स, असंगठित मजदूरों, मध्यम वर्ग, पेशेवरों, व्यापारियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के साथ बैठकें की. उनसे परामर्श किया. जानकारी दी कि एक लाख से भी अधिक लोगों ने अपने हमारी पार्टी को सुझाव दिये. इसके बाद घोषणापत्र तैयार किया गया.
#WATCH | #DelhiElections2025 | Union Home Minister Amit Shah says, “Youth of Delhi will be provided 50000 government jobs with transparency. 20 lakh self-employment will also be generated. With an investment of Rs 20000 crores, we will make an integrated public transport… pic.twitter.com/YgzSUe8eJD
— ANI (@ANI) January 25, 2025
केजरीवाल जेल गये तो नैतिक आधार पर इस्तीफा नहीं दिया
संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने केजरीवाल पर हल्ला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानें हटायेंगे. शाह ने कहा, रिहायशी इलाकों की बात तो छोड़ ही दीजिए… केजरीवाल ने स्कूल, मंदिर,गुरुद्वारों को भी नहीं छोड़ा. इनके आसपास शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस दे दिये. हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया. यह अभूतपूर्व था कि घोटाला उनके शिक्षा मंत्री ने किया. तंज कसा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल गये तो उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि गर्व से जेल के अंदर सीएम बने रहे.
महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिये जायेंगे
अमित शाह ने संकल्प पत्र में शामिल कुछ घोषणाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सत्ता में आने पर हम महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद करेंगे. हर गर्भवती महिला को 21000 रुपये की आर्थिक मदद सहित 6 पोषण किट दी जायेगी. एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे. होली और दिवाली पर हर परिवार को एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा. महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश दिया जायेगा…बताया कि आयुष्मान योजना (केंद्र सरकार) के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पहली कैबिनेट में ही लागू किया जायेगा. दिल्ली सरकार द्वारा अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा.
साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण किया जायेगा
शाह ने कहा, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा और यूपी सरकार के सहयोग से महाभारत कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा. साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण किया जायेगा. मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करता हूं कि सरकार बनने के तीन साल बाद वह अपने परिवार के साथ यमुना रिवर फ्रंट पर आयें और यमुना में डुबकी लगायें
केजरीवाल ने दलित उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था
अमित शाह ने कहा, केजरीवाल ने दलित उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. आज तक दिल्ली के दलित इस बात का इंतजार कर रहे हैं. 10 साल हो गये हैं शाह ने कहा, दिल्ली के युवाओं को पारदर्शिता के साथ 50,000 सरकारी नौकरियां दी जायेंगी. 20 लाख स्वरोजगार भी पैदा किये जायेंगे. 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क बनाया जायेगा. 1700 से ज़्यादा अनाधिकृत कॉलोनियों में लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा. कहाकि पहले उन्हें निर्माण, खरीद या संपत्ति बेचने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब सभी अनुमतियां आवास मंत्रालय के उपनियमों के अनुसार दी मिलेगी.
वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा
वरिष्ठ नागरिकों पर कहा कि उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जायेगा.वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी यी है. विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये मिलेंगे. अमित शाह ने कहा, हम दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे. एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये, ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर मिलेगा.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?