दो घंटे ठप रही IRCTC की वेबसाइट, टिकट बुकिंग नहीं होने से यात्री परेशान
LagatarDesk : आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट मेंटनेंस के कारण दो घंटे ठप रही. हालांकि अब वेबसाइट काम करने लगा है. अब आप टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. ट्रेन स्टेट्स और पीएनआर भी मोबाइल ऐप के जरिये चेक कर सकते हैं. दरअसल सुबह 10 बजे से मेंटनेंस का काम चल रहा था. जिसकी वजह से […]
LagatarDesk : आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट मेंटनेंस के कारण दो घंटे ठप रही. हालांकि अब वेबसाइट काम करने लगा है. अब आप टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. ट्रेन स्टेट्स और पीएनआर भी मोबाइल ऐप के जरिये चेक कर सकते हैं. दरअसल सुबह 10 बजे से मेंटनेंस का काम चल रहा था. जिसकी वजह से ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही थी. ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ टूर एंड ट्रेवल्स वाले भी परेशान थे. तत्काल टिकट की बुकिंग करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. IRCTC वेबसाइट और उसका मोबाइल ऐप काम नहीं करने से यात्री टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेट्स, पीएनआर आदि चेक नहीं कर पा रहे थे.
मेंटनेंस के कारण हो रही परेशानी
लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने IRCTC और केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करके आउटेज की जानकारी दी है. वेबसाइट ठप होने के बाद एक्स पर IRCTC सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. IRCTC के अनुसार, मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है. IRCTC ने यूजर्स को कुछ समय बाद प्रयास करने को कहा कहा है. वहीं टिकट कैंसिलेशन और टीडीआर फाइल करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करने को कहा है.
लोगों ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर जाहिर की नाराजगी
Please leave this business you guys are not capable .
Hire talent or privatize this fully #irctc @IRCTCofficial @AshwiniVaishnaw #IndianRailways pic.twitter.com/2mDGzMm36z
— Himanshu Aggarwal (@zeroformality) December 26, 2024
How can IRCTC website go down during tatkal timings???Why are we even bothering about building a bullet train when we can't even build a fucking website??@AshwiniVaishnaw @VSOMANNA_BJP #IRCTC
Pls retweet @GabbbarSingh pic.twitter.com/YOPNn1n3h9
— Akshay (@aksh__96) December 26, 2024
Please make a reel on trying to login to irctc portal at 10 AM for Tatkal ticket pic.twitter.com/bfTOCQZJ2k
— Sid the Birder (@siddisimple) December 26, 2024
India is the largest IT hub in the world, yet it cannot fix a website. You can collect taxes but fail to provide proper services in return. What a shame!@IRCTCofficial @RailwaySeva @RailMinIndia #IRCTC #Down #Rail pic.twitter.com/AAl8ljmSr5
— Guy On The Street (@msdneville) December 26, 2024
It is 10:11am … still IRCTC is not opening….
IRCTC should be enquired and checked… definitely scams are happening. By the time it opens all the tickets are gone… @AshwiniVaishnaw @irctc pic.twitter.com/NLTWJmvOt7
— Avanish Mishra (@iamavim) December 26, 2024
What's Your Reaction?