धनबाद में स्मार्ट बिजली मीटर सिस्टम दिसंबर से होगा लागू
Dhanbad : धनबाद शहर में प्रीपेड बिजली मीटर से बिलिंग व्यवस्था एक दिसंबर से लागू होगी. वैसे उपभोक्ता जिनके घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ है, फिलहाल उनके यहां ही यह व्यवस्था लागू होगी. उन्हें सिस्टम जेनेरेटेड बिजली बिल भेजा जायेगा. यानी उनके घरों में बिजली बिल निकालने के लिए ऊर्जा मित्र […]
Dhanbad : धनबाद शहर में प्रीपेड बिजली मीटर से बिलिंग व्यवस्था एक दिसंबर से लागू होगी. वैसे उपभोक्ता जिनके घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ है, फिलहाल उनके यहां ही यह व्यवस्था लागू होगी. उन्हें सिस्टम जेनेरेटेड बिजली बिल भेजा जायेगा. यानी उनके घरों में बिजली बिल निकालने के लिए ऊर्जा मित्र नहीं जायेंगे. उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज व वाट्सएप के जरिए बिजली बिल भेजा जायेगा. जेबीवीएनएल की ओर से इस संबंध में उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर जानकारी दी जा रही है. मैसेज में 30 नवंबर के बाद प्रीपेड व्यवस्था लागू होने की बात कही गई है. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पीएम मोदी का फैसला हमें मंजूर होगा…
What's Your Reaction?