निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को राहुल ने बताया अपमान, केजरीवाल बोले – मैं स्तब्ध हूं

NewDelhi : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये. दिल्ली के निगमबोध घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गया. मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, उनकी तीनों बेटी सहित पूरा परिवार मौजूद रहा. निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री […]

Dec 28, 2024 - 17:30
 0  2
निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को राहुल ने बताया अपमान, केजरीवाल बोले – मैं स्तब्ध हूं

NewDelhi : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये. दिल्ली के निगमबोध घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गया. मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, उनकी तीनों बेटी सहित पूरा परिवार मौजूद रहा.

निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार किए जाने पर अब राजनीति गर्मा गयी है. राहुल गांधी ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया है. सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है. एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं.

आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए. डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.

दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अंतिम संस्कार को लेकर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि, ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था.
सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी सरकार 1000 गज़ जमीन भी न दे सकी?

यहां बता दें कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, किरेन रिजिजू, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं अंतिम संस्कार से पहले डॉ मनमोहन सिंह के परिवार वालों ने अरदास पढ़ी. इसके बाद बेटी ने मनमोहन सिंह को मुखाग्नि दी. इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गयी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : LG ने महिला योजना की जांच के दिये आदेश, केजरीवाल बोले- BJP की यह योजना बंद कराने की है साजिश

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow