नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार

  Mumbai : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से बुधवार को जानकारी दी गयी कि कुल ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ को पार कर गयी है. आठ महीने पहले यह आंकड़ा 16.9 करोड़ था. ग्राहक खातों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र 3.6 करोड़ के आंकड़े के साथ शीर्ष पर है. इसके बाद उत्तर […] The post नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 05:30
 0  1
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार

  Mumbai : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से बुधवार को जानकारी दी गयी कि कुल ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ को पार कर गयी है. आठ महीने पहले यह आंकड़ा 16.9 करोड़ था. ग्राहक खातों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र 3.6 करोड़ के आंकड़े के साथ शीर्ष पर है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 2.2 करोड़, गुजरात में 1.8 करोड़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों में से प्रत्येक में 1.2 करोड़ ग्राहक खाते हैं. कुल ग्राहक खातों की संख्या का 50 प्रतिशत इन्हीं राज्यों में है. वहीं, शीर्ष 10 राज्यों की हिस्सेदारी तीन-चौथाई है. एक्सचेंज के मुताबिक, अब यूनिक पंजीकृत निवेशकों की संख्या 10.5 करोड़ हो गयी है.  8 अगस्त 2024 को यह आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर गया था.

आठ महीने से अधिक समय में तीन करोड़ से ज्यादा नये ग्राहक खाते खुले हैं

एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, श्रीराम कृष्णन ने कहा कि हमारे निवेशकों के आधार ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है. बीते आठ महीने से अधिक समय में तीन करोड़ से ज्यादा नये ग्राहक खाते खुले हैं. इस विस्तार की वजह सुव्यवस्थित केवाईसी प्रक्रियाओं, उन्नत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों और निरंतर सकारात्मक बाजार का होना है. साथ ही ईटीएफ, आरईआईटी, आईएनवीआईटी और इक्विटी में निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है. कृष्णन ने कहा, मोबाइल ट्रेडिंग एप्लिकेशन को व्यापक रूप से अपनाने और सरकार की डिजिटल पहलों द्वारा समर्थित निवेशक जागरूकता में वृद्धि ने बाजार पहुंच को प्रभावी ढंग से लोकतांत्रिक बना दिया है

टियर 2, 3 और 4 शहरों के निवेशकों को लाभ हुआ है

. इससे विशेष रूप से टियर 2, 3 और 4 शहरों के निवेशकों को लाभ हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि यह मील का पत्थर भारत के बदलते वित्तीय पारिदृश्य और टेक्नोलॉजी के कारण रिटेल निवेशकों की बाजार तक पहुंच को दिखाता है. इसके अलावा घरेलू निवेशकों के साथ-साथ वैश्विक निवेशकों का भरोसा भी भारतीय शेयर बाजार में बढ़ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में 24 सितंबर को अब तक का सबसे अधिक 20.84 अरब डॉलर का ओपन इंटरेस्ट देखा गया था, पहले यह आंकड़ा 18.50 अरब डॉलर का था.

The post नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow