पलामू: स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
Medininagar: रामनवमी पूजा के अवसर पर सदर प्रखंड के श्रीराम सेना के अध्यक्ष सुबोध विश्वकर्मा व पूरी कमेटी के लोगों द्वारा सुआ स्कूल परिसर में सम्मान समारोह सह भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुआ, कौड़िया, चियांकी पंचायत के महिला, पुरूष बच्चे रामनवमी की शोभाायात्रा व अखाड़ा देखने के लिए पहुंचे थे. वहां […]

Medininagar: रामनवमी पूजा के अवसर पर सदर प्रखंड के श्रीराम सेना के अध्यक्ष सुबोध विश्वकर्मा व पूरी कमेटी के लोगों द्वारा सुआ स्कूल परिसर में सम्मान समारोह सह भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुआ, कौड़िया, चियांकी पंचायत के महिला, पुरूष बच्चे रामनवमी की शोभाायात्रा व अखाड़ा देखने के लिए पहुंचे थे. वहां सभाी लोगों ने भांडारा का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर सम्मान समारोह में बेहतर प्रदर्शन एवं आकर्षक शोभाायात्रा निकालने वाले विभिन्न पूजा कमेटियों को मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा शिल्ड, अंगवस्त्र व तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया.
इसमें यंग जागृति संघ को प्रथम, सुआ टोला कमेटी को द्वितीय व चियांकी पहाड़ी राजबाबा कमेटी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हिंदुओं का यह रामनवमी पर्व महान पर्व है. जिसमें पूरे देशवासी मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहते हैं. वहीं रामनवमी के साथ चैती नवरात्र में भी श्रद्धालु लीन रहते हैं. आज वर्तमान समय में हम सभाी सनातनियों को मर्यादा पुरूषोत्तम राम के आदर्शों का पालन करते हुए उनके पदचिंहों पर चलने की जरूरत है.
मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य बासो देवी, सुआ मुखिया दुलारी देवी, जेनरल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता व अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा, सर्किल इंस्पेक्टर सह मेयर सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षक टाईगर कुमार, श्रीराम सेना के मुख्य संरक्षक प्रेम प्रकाश ठाकुर, हृदया सिंह, पंसस कौड़िया अजीत सिंह, अजय चौधरी, अनुप सिंह, रविंद्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा, संजीत यादव, उपाध्याय सिंह , सुरेंद्र प्रसाद साव, राज दुलार सिंह, शंभू ठाकुर, सूर्य प्रकाश ठाकुर, रमेश चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां
What's Your Reaction?






