प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन

NewDelhi :  कांग्रेस नेता और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनावी समर में उतरी हैं. उन्होंने आज केरल के वायनाड से नामांकन भरा. इस दौरान प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौदूर रहे. नामांकन दाखिल करने के […] The post प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन appeared first on lagatar.in.

Oct 23, 2024 - 17:30
 0  1
प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन

NewDelhi :  कांग्रेस नेता और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनावी समर में उतरी हैं. उन्होंने आज केरल के वायनाड से नामांकन भरा. इस दौरान प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौदूर रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जनता मुझे पहले से ही बहुत प्यार दे रही है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. बता दें कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी. वायनाड सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. वहीं उपचुनाव की मतगणना भी 23 नवंबर को ही होगी.

प्रियंका ने 1989 में पहली बार अपने पिता के लिए किया था चुनाव प्रचार 

नामांकन भरने से पहले प्रियंका ने रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं. यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं. यह एक बहुत ही अलग एहसास है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मैं 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार 1989 के चुनाव में अपने पिता के लिए प्रचार किया था. अब 35 साल हो गये हैं, जब मैंने अपनी मां, अपने भाई के लिए प्रचार किया है. यह पहली बार है जब मैं अपने लिए प्रचार कर रही हूं. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड देश का ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां से 2 सांसद हैं. एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद.

The post प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow