प्रियंका फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची, भाजपा ने कहा, गांधी परिवार हमेशा तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है
NewDelhi : कांग्रेस महासचिव और वायनाड़ से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताने के लिए फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची. जान लें कि प्रियंका हमेशा से गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. प्रियंका गांधी जिस बैग के साथ संसद पहुंची उस […]
NewDelhi : कांग्रेस महासचिव और वायनाड़ से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताने के लिए फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची. जान लें कि प्रियंका हमेशा से गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. प्रियंका गांधी जिस बैग के साथ संसद पहुंची उस पर Palestine (फिलिस्तीन) लिखा हुआ था.
STORY | In solidarity with Palestinians, Priyanka carries bag emblazoned with ‘Palestine’ to Parliament
READ: https://t.co/orcQyufgo2 pic.twitter.com/L5ZSXDvzQe
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
तरबूज फिलिस्तीनी संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता रहा है
तरबूज जैसे फिलिस्तीनी प्रतीक चस्पां थे. इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. तरबूज को फिलिस्तीनी संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता रहा है. फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कटे हुए तरबूज की तस्वीर और इमोजी का प्रयोग किया जाता है.
चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है
प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग के साथ संसद आने पर भाजपा नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा, गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है. एक बात और कि अभी हाल ही में दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. उन्हें वायनाड में मिली चुनावी जीत की बधाई दी थी. इससे पहले जून में प्रियंका गांधी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की निंदा करते हुए गाजा में इजरायल सरकार की कार्रवाई को नरसंहार करार दिया था.
What's Your Reaction?