फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे प्रशासन : संजय सेठ
Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने फुटपाथ दुकानों को हटाने के पूर्व दुकानदारों का पुनर्वास करने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि 2016 में नगर निगम द्वारा सर्वे कराया गया था, जिसमें रांची की विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किये गये थे. कहा गया था कि […]

Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने फुटपाथ दुकानों को हटाने के पूर्व दुकानदारों का पुनर्वास करने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि 2016 में नगर निगम द्वारा सर्वे कराया गया था, जिसमें रांची की विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किये गये थे. कहा गया था कि जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं, वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराया जायेगा. लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बिना नोटिस दिये, बिना समय दिये दुकानों को उजाड़ा जा रहा है
निगम से निबंधित 5901 वेंडरों के पुनर्वास की मांग
संजय सेठ ने कहा, छोटे-छोटे वेंडरो को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन मुहैया कराया गया है. हजारों वेंडर लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. दुकान हटाये जाने के बाद कहां से वह लोन चुका पायेंगे. कहा कि प्रशासन व नगर निगम ऐसे 5901 वेंडरो जो नगर निगम से निबधित हैं, उसके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करे
What's Your Reaction?






