बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
Ranchi : बकरीद के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना प्रभारी दयानंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि अमन शांति के साथ त्यौहार को मनाए, वेस्टेज आइटम को नगर निगम की गाड़ी में डाले, और दूसरे के भावनाओं का ख्याल रखें. सभी लोग समाज में मिलजुल कर आपसी प्रेम […]
Ranchi : बकरीद के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना प्रभारी दयानंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि अमन शांति के साथ त्यौहार को मनाए, वेस्टेज आइटम को नगर निगम की गाड़ी में डाले, और दूसरे के भावनाओं का ख्याल रखें. सभी लोग समाज में मिलजुल कर आपसी प्रेम के साथ त्यौहार को मनाएं. किसी को तकलीफ नहीं होने दें. रांची नगर निगम अपनी जिम्मेवारी को निभायेंगे और शांति समिति के सदस्यों से भी अनुरोध है कि अपनी जिम्मेदारी को निभाएं, मोहल्ले की साफ सफाई रखें, शांति समिति के सदस्यों ने अपने अच्छे विचार का आदान-प्रदान किया. मौके पर भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, मो इस्लाम, कर्बला टैंक रोड दुकानदार समिति के हाजी माशूक, मुजीब कुरैशी, मो निसार, हाजी मो निसार, अंजुमन इस्लामिया के मो बबलू, अब्दुल खालिक, मो शकील, टूड्डू कुमार, सनी कुमार साहू, हाजी फिरोज, वीरेंद्र कुमार, निगम के मो नसीम, आलोक कुमार, बंटी कुमार, गणेश राम आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जेपी उद्यान बना शराबियों का अड्डा, पुलिस प्रशासन कार्रवाई करे – नीतू शर्मा
What's Your Reaction?