बिभव ने मुझे कई लात मारी, थप्पड़ मारे… केजरीवाल के आवास पर मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट में मालीवाल ने बयान दर्ज कराया

मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया.   New Delhi :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई लातें मारने के साथ ही थप्पड़ […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  7
बिभव ने मुझे कई लात मारी, थप्पड़ मारे… केजरीवाल के आवास पर मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट में  मालीवाल ने बयान दर्ज कराया
बिभव ने मुझे कई लात मारी, थप्पड़ मारे... केजरीवाल के आवास पर मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट में मालीवाल ने बयान दर्ज कराया

मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया.

  New Delhi :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई लातें मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे.  मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका. पुलिस में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में यह जानकारी दी गयी है. केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर सोमवार को मालीवाल पर कथित हमले की विस्तृत जानकारी शुक्रवार को तब सामने आयी,  जब राज्यसभा सांसद मामले में अपना बयान दर्ज कराने  मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं.                                            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं

प्राथमिकी में कहा गया है कि मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कुमार ने उन पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया और तौर पर उन्हें सात-आठ बार थप्पड़ मारे.

CrPC की धारा 164 के तहत स्वाति का बयान रिकॉर्ड किया गया

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा उनके साथ की गयी मारपीट मामले में आज शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट पहुंची.  यहां स्वाति ने मजिस्ट्रेट  के समक्ष बयान दर्ज कराया. CrPC की धारा 164 के तहत स्वाति का बयान रिकॉर्ड किया गया.  इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिससांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी. जहां उनका मेडिकल हुआ था.

मालीवाल दिल्ली पुलिस  के साथ पूर्वाह्न  11 बजे अपने आवास से निकलीं

अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल दिल्ली पुलिस की एक टीम के साथ आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अपने आवास से निकलीं. इससे पूर्व मालीवाल सोमवार सुबह यहां सिविल लाइन्स थाने में पहुंची थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उनके साथ मारपीट की थी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बिभव कुमार को आरोपी बनाया है.

दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंच कर उनका बयान दर्ज किया था

दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंच कर उनका बयान दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज किया.
खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस हमले के समय परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए आद मुख्यमंत्री के घर जा सकती है. जानकारी के अनुसार पुलिस केजरीवाल के घर पर CCTV कैमरे के फुटेज खंगालेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow