बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह शामिल हुए, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Jodhpur : बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में आयोजित स्थापना दिवस का समारोह में आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बीएसएफ के हीरक जयंती वर्ष में आयोजित समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात 12 बजे जोधपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, […]
Jodhpur : बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में आयोजित स्थापना दिवस का समारोह में आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बीएसएफ के हीरक जयंती वर्ष में आयोजित समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात 12 बजे जोधपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने उनका स्वागत किया. खबर है कि श्री शाह रात को एयरफोर्स स्टेशन से सीधे बीएसएफ ऑफिसर मेस पहुंचे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah salutes the different contingents’ parade as he attends the 60th Foundation Day Parade of the Border Security Force (BSF) in Jodhpur, Rajasthan. pic.twitter.com/XTomrDiKSC
— ANI (@ANI) December 8, 2024
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays floral tribute to the BSF personnel who lost their lives in the service of the nation as he attends the 60th Foundation Day Parade of the Border Security Force (BSF) in Jodhpur, Rajasthan.
BSF celebrates its Raising Day on December 1 -… pic.twitter.com/M9zSnamrJB
— ANI (@ANI) December 8, 2024
अमित शाह बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर आयोजित परेड में शामिल हुए
आज वे बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर आयोजित परेड में शामिल हुए और देश की सेवा में अपनी जान गंवाने वाले बीएसएफ कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की. समारोह में बीएसएफ की महिला कंटीजेंट, कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, निशान साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम एंड कछार, आर्टली, कम्युनिकेशन और कैमल कंटीजेंट के जवान शामिल हुए. परेड के बाद जवानों ने शौर्य प्रदर्शन किया, जिसमें महिला जवानों की टीम भवानी शक्ति शामिल हुई.
इससे पहले गृह मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60वें स्थापना दिवस परेड को संबोधित करेंगे. पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वह सर्किट हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.
What's Your Reaction?