बोकारो : झारखंड में हर रोज 146 नए बच्चे तंबाकू का सेवन कर रहे- सीएस  

बाइक रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक Bokaro : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उलपक्ष्य में मंगलवार को बोकारो में बाइक जागरूकता रैली निकाली गई. सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार व बोकारो जनरल अस्पताल के डॉ. विभूति ने रैली को रवाना किया. रैली सेक्टर-5 पत्थरकट्टा चौक से शुरू होकर सेक्टर वन राममंदिर, सर्किट हाउस, […]

Jun 11, 2024 - 17:30
 0  3
बोकारो : झारखंड में हर रोज 146 नए बच्चे तंबाकू का सेवन कर रहे- सीएस  

बाइक रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक

Bokaro : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उलपक्ष्य में मंगलवार को बोकारो में बाइक जागरूकता रैली निकाली गई. सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार व बोकारो जनरल अस्पताल के डॉ. विभूति ने रैली को रवाना किया. रैली सेक्टर-5 पत्थरकट्टा चौक से शुरू होकर सेक्टर वन राममंदिर, सर्किट हाउस, समाहरणालय, हवाई अड्डा होते हुए वापस पत्थरकट्टा चौक पहुंचकर समाप्त हुई. सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि झारखंड में हर रोज 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का उपयोग करना शुरू करते हैं. ये बच्चे 13 से 15 आयुवर्ग के होते हैं. राज्य में हर साल करीब 35000 लोग तंबाकू जनित रोगों से मौत का शिकार हो रहे हैं. यह खतरनाक स्थिति है. रैली का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने लोगों से खुद तंबाकू से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की. साथ ही उन्होंने जिले के सभी स्कूलों के संचालक व प्राचार्य से स्कूल के 100 गज के दायरे में जितनी भी दुकाने हैं उनमें तंबाकू की बिक्री नहीं होने दें.

जिला परामर्शी मो. असलम ने कहा कि बोकारो जिले में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. कोटपा-2003 की धाराओं का अनुपालन कराने के लिए सभी थाना प्रभारी लगातार अभियान चला  रहे हैं. मौके पर नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ. सुधा सिंह, आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सेलिना टुडू, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीडीएम कंचन कुमारी, डॉ. सज्जाद आलम, आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : चुनाव परिणाम : आर्गेनाइजर ने लिखा, नेता-कार्यकर्ता मोदी के आभामंडल में डूबे रह गये…आम जन की आवाज को अनदेखा किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow