बोकारो : सीसीएल कथारा के जीएम ने झिरकी गांव व डंपिंग स्थल का किया निरीक्षण
Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने रविवार को झिरकी गांव व पास में स्थित डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान झिरकी अंजुमन कमेटी के सदस्य व विस्थापितों के प्रतिनिधि मौजूद थे. ज्ञात हो कि तीन दिन पहले कमेटी के सदस्यों व विस्थापितों ने कथारा कोलियरी में लगी आग, गैस […]
Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने रविवार को झिरकी गांव व पास में स्थित डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान झिरकी अंजुमन कमेटी के सदस्य व विस्थापितों के प्रतिनिधि मौजूद थे. ज्ञात हो कि तीन दिन पहले कमेटी के सदस्यों व विस्थापितों ने कथारा कोलियरी में लगी आग, गैस रिसाव, बिजली, सड़क, पानी, रोजगार की मांग को लेकर बैठक की थी. जिसके आलोक में महाप्रबंधक डंपिंग स्थल एवं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने उक्त स्थल पर पहुंचे थे. जीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिया के डंपिंग स्थल को डोजरिंग कर समतल किया जाएगा और तकनीकी उपायों के माध्यम से गैस रिसाव व आग पर पाया जाएगा. ग्रामीणों के पुनर्वास व नई परियोजना को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सीसीएल मुख्यालय भेजी जाएगी. मौके पर पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, यूनियन नेता इसराफिल अंसारी, सदर अब्दुल कुद्दूस, सेक्रेटरी शराफत हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भ्रष्ट पुलिस के सहारे निरसा में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे अरूप चटर्जी- सांसद
What's Your Reaction?