बोकारो : सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पूरी जिम्मेवारी के साथ मतदान कराने का निर्देश
डीसी व एसपी ने बैठक में समझाए कार्य दायित्व Bokaro : बोकारो की डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने गुरुवार को सेक्टर 2सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में मतदान के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्हें उनके कार्य दायित्व […]
डीसी व एसपी ने बैठक में समझाए कार्य दायित्व
Bokaro : बोकारो की डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने गुरुवार को सेक्टर 2सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में मतदान के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्हें उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तार से समझाया. डीसी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें और उसी के अनुरूप मतदान कार्य कराएं. जिले के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर पर किए जाने वाले कार्यों और दायित्वों, मतदान के दौरान और मतदान के बाद की जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
एसपी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मतदान दल को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही लेकर जाएंगे. कोई रूट डायवर्ट नहीं करेगा. नोडल पदाधिकारी एएमसी सौरव भुवानिया ने सेक्टर पदाधिकारियों को वोटिंग के दिन दो-दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देने और नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहने का निर्देश दिया.
What's Your Reaction?