बोकारो : स्क्रैप कारोबारी शंकर हत्याकांड में ठेकेदार राजू दुबे समेत 7 पर एफआईआर
पुलिस एसआईटी गठित, कई को हिरासत में लेकर पूछताछ Bokaro : बोकारो के स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी हत्याकांड में पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान पर महुआर निवासी ठेकेदार राजू दुबे समेत सात नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस कुछ लोगों […] The post बोकारो : स्क्रैप कारोबारी शंकर हत्याकांड में ठेकेदार राजू दुबे समेत 7 पर एफआईआर appeared first on lagatar.in.
पुलिस एसआईटी गठित, कई को हिरासत में लेकर पूछताछ
Bokaro : बोकारो के स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी हत्याकांड में पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान पर महुआर निवासी ठेकेदार राजू दुबे समेत सात नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी राजू दुबे फरार है. इस मामले को बोकारो स्टील प्लांट में छाई ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य कार्यों को लेकर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. शंकर रवानी का खुद का भी आपराधिक इतिहास रहा है, इसलिए घटना का कारण पुरानी अदावत और वर्चस्व में रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.
ज्ञात हो कि शंकर रवानी के विरुद्ध भी हरला थाना में करीब 11 मामले दर्ज हैं. मधुडीह में हुई हत्या मामले में वह सजायाफ्ता था, जिसमें जमानत पर था. इसी साल जून में उसके खिलाफ सीसीए लगाया गया था. इसके अलावा उसके विरुद्ध एक अन्य हत्या, रंगदारी, मारपीट सहित अन्य घटनाओं में केस दर्ज था. कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है. गौरतलब है कि शंकर रवानी ड्राइवर के साथ गुरुवार की सुबह हटिया मोड़ पर अपनी स्कॉर्पियो धुलाने गया था, तभी कार व बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया था. हत्या के बाद शूटर फरार हो गए थे.
सांसद की अभद्र भाषा पर पुलिस एसोसिएशन ने जताया विरोध
शंकर रवानी हत्याकांड मामले में एसपी पूज्य प्रकाश के साथ धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बात की थी. सांसद द्वारा एसपी के साथ अभद्र भाषा में बात करने पर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने विरोध जताया है. एसोसिएशन ने शुक्रवार को बोकारो के पुलिस क्लब में बैठक कर सांसद की बात करने की शैली पर एतराज जताया. बैठक में बोकारो के बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे. अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी ने कहा कि सांसद ने जिस तरह से एसपी के बारे में टिप्पणी की है, वो निंदनीय है. एसोसिएशन उसका विरोध करता है. ज्ञात हो कि सांसद ने फोन पर एसपी से तू-तड़ाक के लहजे में बात की थी.
यह भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह के रांची दौरे पर एयरपोर्ट से हरमू तक धारा 163 लागू
The post बोकारो : स्क्रैप कारोबारी शंकर हत्याकांड में ठेकेदार राजू दुबे समेत 7 पर एफआईआर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?