मतदान के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

Ranchi : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारी रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर डिस्पैच कार्य के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि इस बार 742735 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 22 बड़कागांव में 386615 मतदाता जिसमें 197437 पुरुष, 187375 […]

May 20, 2024 - 05:30
 0  7
मतदान के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

Ranchi : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारी रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर डिस्पैच कार्य के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि इस बार 742735 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 22 बड़कागांव में 386615 मतदाता जिसमें 197437 पुरुष, 187375 महिलाएं एवं 12 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 356120 मतदाता जिसमें 181672 पुरुष एवं 174448 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 237 भवनों में 456 बूथ बनाए गए हैं. वहीं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 229 भवनों में 402 बूथ बनाए गए हैं. महिला मतदान पदाधिकारियों द्वारा 14 मतदान केंद्र संचालित किए जाएंगे. निर्वाचन के मद्देनजर 6 युवा मतदान केंद्र, 6 दिव्यांग मतदान केंद्र, 32 पर्दानशी मतदान केंद्र एवं विशेष थीम के तहत 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर 22 बड़कागांव के लिए 2156 एवं 23 रामगढ़ के लिए 1892 मतदान पदाधिकारी कार्य में लगे हैं.

महिला मतदान पदाधिकारियों का माला पहनाकर बढ़ाया हौसला

रामगढ़ : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग-रामगढ़ के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर रामगढ़ जिले में कुल 14 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रविवार को वरीय पदाधिकारी जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों, अधिकारियों के द्वारा महिला मतदान पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया. इसके बाद अधिकारियों ने सभी महिला मतदान पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने की शुभकामनाएं देते हुए रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना किया.

इसे भी पढ़ें : इरफान और भानू के बीच तकरार : भानू ने कहा- अपने डायनेमिक नेता की तुलना अपने अल्लाह से कर के देखो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow