रांची : जगन्नाथ मंदिर का स्थापना दिवस मना, विग्रहों के बदले गए वस्त्र
Basant Munda Ranchi : राजधानी के जगरनाथपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर का 334वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष अवसर पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान हुए. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के वस्त्र बदले गए. पूरा दिन मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा. पुजारियों ने जगन्नाथ प्रभु की विशेष […]
Basant Munda
Ranchi : राजधानी के जगरनाथपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर का 334वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष अवसर पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान हुए. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के वस्त्र बदले गए. पूरा दिन मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा. पुजारियों ने जगन्नाथ प्रभु की विशेष पूजा–अर्चना की. आरती व भोग के बाद भक्तों ने भगवान के दर्शन किए और सुख–समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
अनुष्ठान के दौरान महिला–पुरुष श्रद्धालु 1008 गेंदा के फूल व तुलसी दल अर्पित कर जाप करते रहे. विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी किया गया. इसके बाद भगवान को खिचड़ी व सब्जी का भोग चढ़ाया गया. अनुष्ठान में एनएन पांडे, अजय कुमार ओझा, विकास पांडे, प्रदीप श्रीवास्तव,बबलू समेत सैकड़ों भक्त शामिल हुए. सभी अनुष्ठान मंदिर के पुजारी रामेश्वर पाढ़ी, सरयू नाथ मिश्रा, मदन मोहन पाढ़ी, परमेश्वर पाढ़ी, धनंजय पांडा, संतोष महंती, अश्विनी नाथ मिश्रा, विपिन उपाध्याय ने संपन्न कराए.
यह भी पढ़ें : पलामू : गुजरात में दरिंदगी की शिकार बच्ची का शव पहुंचा गांव, अंत्येष्टि में शामिल हुए वित्त मंत्री
What's Your Reaction?