रांची : सीसीएल में पांच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण शुरू
Ranchi : केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहयोग से सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में 5 दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ. उमंग सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में प्रशासनिक दस्तावेजों का प्रभावी और सरल अनुवाद सुनिश्चित करना है. प्रशिक्षण का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र ने किया. उन्होंने […]

Ranchi : केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहयोग से सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में 5 दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ. उमंग सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में प्रशासनिक दस्तावेजों का प्रभावी और सरल अनुवाद सुनिश्चित करना है. प्रशिक्षण का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यालयीन कार्यों में अनुवाद समय की मांग है. हमें हिंदी को बोलचाल से लेकर कलम तक ले जाने के प्रयासों को बढ़ाना चाहिए. यह कार्यक्रम कार्मिकों की दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कर्मियों से इसका लाभ उठाने की अपील की.
कार्यक्रम के पहले सत्र में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय से आए सहायक निदेशक जनवारियुस तिर्की व कोलकाता केंद्र के सलाहकार प्रभुनाथ दत्त झा ने राजभाषा नीति व कार्यालयीन अनुवाद की मूलभूत प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रशासनिक कार्यों से जुड़े वाक्यांशों और अभिव्यक्तियों पर व्यावहारिक चर्चा करते हुए अनुवाद में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विचार व्यक्त किए. समारोह में महाप्रबंधक संजय ठाकुर, तेजविंदर सिंह, डॉ. दिविक दिवेश आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : खुशहाल झारखंड बनाने में सभी का सहयोग जरूरी- मंत्री दीपिका पांडेय
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






