राजनाथ सिंह, योगी, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू ,स्टालिन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे
NewDelhi/kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को मुंबई रवाना हो गयीं. वो होटल ट्राइडेंट में रुकेंगी वह 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगी. सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी मुंबई दौरे के दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे से अलग-अलग मुलाकात कर सकती हैं. […]
NewDelhi/kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को मुंबई रवाना हो गयीं. वो होटल ट्राइडेंट में रुकेंगी वह 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगी. सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी मुंबई दौरे के दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे से अलग-अलग मुलाकात कर सकती हैं. अनंत अंबानी की शादी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मंत्री नारा लोकेश, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “I might not have gone (to attend Anant Ambani and Radhika Merchant’s wedding) but all of the family members from Nita ji to Mukesh ji everyone is requesting me to attend the wedding again and again, that is why I am going. I will also meet (NCP president) Sharad (Pawar)… pic.twitter.com/qxaVaWatQ2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
ममता बनर्जी शुक्रवार शाम शरद पवार से मुलाकात करेंगी
जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी कल शुक्रवार शाम शरद पवार से मुलाकात करेंगी. यह बैठक कल शाम सिल्वर ओक आवास पर होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होगी. सकती है. जान लें कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. कुछ हफ्तों में संसद भवन में बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. ऐसे में संसद सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों की रणनीति को लेकर ममता इन नेताओं से चर्चा करेंगी. खबरों के अनुलार ममता बनर्जी बजट सत्र के दौरान दिल्ली आयेंगी. इस दौरान उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होने की संभावना है
What's Your Reaction?