राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं…

NewDelhi : संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए विपक्ष मे भारी हंगामा किया. विपक्षी सांसद सदन में जय भीम और माफी मांगो के नारे लगा रहे थे. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने […]

Dec 18, 2024 - 17:30
 0  1
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं…

NewDelhi : संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए विपक्ष मे भारी हंगामा किया. विपक्षी सांसद सदन में जय भीम और माफी मांगो के नारे लगा रहे थे. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है. जान लें कि एक दिन पहले मंगलवार का राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के क्रम में विपक्ष पर हमलावर होते हए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

 वीडियो में बाबा साहेब के आदर्शों से इतर उसमें कोई अन्य बात नहीं थी

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहना था कि उन्होंने दो बार वीडियो(अमित शाह के बयान का) देखा, उसमें कुछ भी गलत नहीं था. कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों से इतर उसमें कोई अन्य बात नहीं थी.  लगातार.इन के अनुसार विपक्ष के हमले पर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्ष के नेताओं द्वारा अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह किया जा रहा है.

 रिजिजू ने कहा, कांग्रेस पार्टी  और उसके कुछ सहयोगियों ने कल गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिये गये भाषण की एक छोटी सी क्लिप निकाली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और उसे वायरल कर दिया.  गृह मंत्री ने कल बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताया कि किस तरह कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवित रहते हुए उनका तिरस्कार और अपमान किया, और यह भी बताया कि अंबेडकर जी का अपमान करके उन्होंने क्या पाप किया है. लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा थमते नहीं देख दोनों सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिये गये.

राहुल गांधी ने कहा, अमित शाह का बयान  संविधान के खिलाफ 

अमित शाह  के  बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह संविधान के खिलाफ है. वे शुरू से कह रहे थे कि वे संविधान को बदल देंगे.  वे अंबेडकर जी और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं।.उनका एकमात्र काम संविधान और अंबेडकर जी द्वारा किये गये कामों को खत्म करना है. यह बात पूरा देश जानता है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow