रामगढ़ की बेटी ने एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य
Ramgarh: जिले की होनहार खिलाड़ी अन्नू नरवाल ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. अन्नू नरवाल वर्तमान में जुबली कॉलेज, भुरकुंडा की 12वीं कक्षा की छात्रा है. अन्नू की इस उपलब्धि के पीछे उनके कोच बीबी मोहंती का अहम योगदान है, जिन्होंने […] The post रामगढ़ की बेटी ने एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य appeared first on lagatar.in.
Ramgarh: जिले की होनहार खिलाड़ी अन्नू नरवाल ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. अन्नू नरवाल वर्तमान में जुबली कॉलेज, भुरकुंडा की 12वीं कक्षा की छात्रा है. अन्नू की इस उपलब्धि के पीछे उनके कोच बीबी मोहंती का अहम योगदान है, जिन्होंने उन्हें बॉक्सिंग के गुर सिखाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया. इससे पहले अन्नू ने भोपाल में आयोजित युवा राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और दिल्ली में आयोजित युवा राष्ट्रीय एसजीएफआई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था.
अन्नू की इस शानदार उपलब्धि पर सम्मान समारोह का आयोजन “टेंपल ऑफ वॉरियर्स” में किया गया, जहां उन्हें और अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर रामगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सचिव शशि पांडेय, कोच बीबी मोहंती, संजय सोनकर, सुमित कुमार, राहुल पांडेय, बिनय रंजन, बिपिन तिवारी, सार्थक पांडेय, रक्ष रानी, काश्वी मेहता, विजय मेहता, आदित्य सिन्हा, लाली कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. समारोह में अन्नू नरवाल के अलावा, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बादल कुमार और अंजली कुमारी, तथा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली काश्वी मेहता को भी सम्मानित किया गया.
यह समारोह केवल इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहने के लिए नहीं, बल्कि रामगढ़ जिले में खेलों के प्रति जागरूकता और समर्थन बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया. इस अवसर पर रामगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा अन्नू नरवाल और अन्य सभी खिलाड़ियों की सफलता रामगढ़ जिले के लिए एक प्रेरणा है. इनकी मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि हमारे जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. हम इन खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे आगे भी इसी तरह जिले और देश का नाम रोशन करते रहे.
इसे भी पढ़ें – जयशंकर ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ
The post रामगढ़ की बेटी ने एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?