रिम्स में 10.6 किलो के विशाल स्तन ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन

Ranchi : रिम्स को एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल हुई है. रिम्स सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने 60 वर्षीय महिला के 10.6 किलोग्राम का विशाल स्तन ट्यूमर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके हटाया है. पिछले 15 वर्षों से इस बीमारी से पीड़ित महिला के जीवन की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. ट्यूमर […] The post रिम्स में 10.6 किलो के विशाल स्तन ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन appeared first on lagatar.in.

Jul 18, 2024 - 17:30
 0  2
रिम्स में 10.6 किलो के विशाल स्तन ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन

Ranchi : रिम्स को एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल हुई है. रिम्स सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने 60 वर्षीय महिला के 10.6 किलोग्राम का विशाल स्तन ट्यूमर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके हटाया है. पिछले 15 वर्षों से इस बीमारी से पीड़ित महिला के जीवन की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. ट्यूमर का साइज बड़ा होने की वजह से महिला चलने-फिरने और दैनिक गतिविधियों को करने में असमर्थ हो गई थी. कुछ समय पहले वह रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती हुई थी. उम्र और कई हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण यह अत्यधिक जोखिम भरी सर्जरी थी, जिसे प्रोफेसर शीतल मालुआ के मार्गदर्शन में सर्जरी व एनस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों द्वारा अत्यंत कुशलता और सटीकता के साथ पूरा किया गया. सर्जिकल टीम में डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. खुशबू रानी, डॉ. ज़ेनिथ एच. केरकेट्टा, डॉ. अभिषेक साव और डॉ. नेयाज शामिल थे. एनस्थीसिया की टीम में डॉ. विश्वनाथ, डॉ. भारती और डॉ प्रियंका शामिल थीं. सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति में काफी तेजी सुधार हो रहा है. इसी तरह की स्थितियों वाले मरीजों के लिए आशा की किरण प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें – बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माप रहे झारखंड का राजनीतिक तापमान

The post रिम्स में 10.6 किलो के विशाल स्तन ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow