रूस ने यूक्रेन पर दागे मिसाइल, 51 की मौत, 200 घायल
Kyiv : रूस ने यूक्रेन के मध्य भाग में स्थित एक सैन्य शिक्षण संस्थान और अस्पताल पर कई मिसाइल दागे हैं. इस हमले में 51 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से यह अब तक का सबसे घातक […] The post रूस ने यूक्रेन पर दागे मिसाइल, 51 की मौत, 200 घायल appeared first on lagatar.in.
Kyiv : रूस ने यूक्रेन के मध्य भाग में स्थित एक सैन्य शिक्षण संस्थान और अस्पताल पर कई मिसाइल दागे हैं. इस हमले में 51 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से यह अब तक का सबसे घातक हमले में से एक है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने पोल्टावा में हमला किया है. हमले में एक शैक्षिक संस्थान और एक नजदीकी अस्पताल को निशाना बनाया गया है. हमले में दूरसंचार संस्थान की एक बिल्डिंग भी आंशिक रूप से नष्ट हो गयी है. राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई हमलों से बचाने के लिए हवाई रक्षा प्रणाली और मिसाइलों की जरूरत है.
मलबे में 18 लोगों के दबे होने की आशंका
पोल्टावा क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख फिलिप प्रोनिन ने भी रूसी हमले की पुष्टि की है. फिलिप प्रोनिन ने कहा कि राहत बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. मलबे को साफ किया जा रहा है. साथ ही मलबे में दबे लोगों की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने आशंका जतायी है कि अभी भी मलबे के नीचे 18 लोग दबे हैं. इस हमले की वजह से सैन्य शैक्षिक संस्थान के कम से कम 10 आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति ने हमले के बाद राहत कार्य में मदद करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया. जेलेंस्की ने हमले को लेकर जांच का आदेश दिया है. कहा है कि सभी जरूरी सेवाएं बचाव कार्य में शामिल हैं. उन्होंने पश्चिमी सहयोगियों से और अधिक वायु रक्षा प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति की मांग की है. मॉस्को ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एक प्रसिद्ध रूसी सैन्य ब्लॉगर व्लादिमीर रोजोव ने मंगलवार को रिपोर्ट किया कि रूस ने पोल्टावा में एक सैन्य स्कूल पर हमला किया.
The post रूस ने यूक्रेन पर दागे मिसाइल, 51 की मौत, 200 घायल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?