लातेहार: LAP की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर चर्चा
Latehar: लोकहित अधिकार पार्टी (LAP) की बैठक स्थानीय द कार्निवाल होटल में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक बलराम प्रसाद साहू ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद, प्रधान महासचिव कुंज बिहारी साव एवं प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में संगठन के विस्तार पर […]

Latehar: लोकहित अधिकार पार्टी (LAP) की बैठक स्थानीय द कार्निवाल होटल में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक बलराम प्रसाद साहू ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद, प्रधान महासचिव कुंज बिहारी साव एवं प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में संगठन के विस्तार पर लंबी चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में लोकहित अधिकार पार्टी का प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद के सहमति से जिला संयोजक बलराम प्रसाद साहू अगले एक सप्ताह में जिला संयोजक मंडली की घोषणा करेंगे. इसमें जिला संयोजक मंडली के सदस्य अलग-अलग प्रखंडों के प्रभारी होंगे और उन्हें के पर्यवेक्षण में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने संगठन हित में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की.
बैठक में धर्मेंद्र साह, शंंभू प्रसाद, कमलेश कुमार, महेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, जनार्दन कुमार, निर्मला देवी, संतोष गुप्ता, नरेश प्रसाद, मथुरा प्रसाद, प्रमोद साव, संजय प्रसाद, मोतीलाल प्रसाद, शत्रुध्न प्रसाद, राजेश प्रसाद, विजय शंकर, प्रकाश मोहन अग्रवाल, सतीश साहू, रंजीत कुमार, कन्हाई प्रसाद, गोपाल प्रसाद व अरविंद साहू आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – वीडियो कॉल पर राम मंदिर को उड़ाने की मिली ट्रेनिंग, अब्दुल ने किये कई अहम खुलासे, ATS ने बलिया से तीन संदिग्ध को दबोचा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






