लोकसभा में महाकुंभ हादसे को लेकर मोदी-योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मृतकों का आंकड़े छुपाये जा रहे…

अखिलेश ने आरोप लगाया कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया. सरकार बताये कि लोगों के शव कहां फेंके गये. NewDelhi : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रयागराज महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया. […]

Feb 4, 2025 - 17:30
 0  1
लोकसभा में महाकुंभ हादसे को लेकर मोदी-योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मृतकों का आंकड़े छुपाये जा रहे…

अखिलेश ने आरोप लगाया कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया. सरकार बताये कि लोगों के शव कहां फेंके गये.

NewDelhi : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रयागराज महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया. मोदी-योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग की. आरोप लगाया कि सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे रही है. कहा कि बच्चों के आंकड़े तो एकदम गायब हैं. खोया-पाया केंद्रों पर लोग अपनों को खोज रहे हैं. उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

अखिलेश ने दो मिनट का मौन रखे जाने की मांग की

महाकुंभ में लोगों ने अपने परिजनों को खोया है. तंज कसा कि कुंभ का आयोजन पहली बार नहीं हुआ है. जिन सरकारों के समय कुंभ आया है, वे इसका आयोजन करती रही हैं. जिन लोगों की महाकुंभ में मौत हुई है, उनके लिए अखिलेश ने दो मिनट का मौन रखे जाने की मांग की. कहा कि हादसे के दिन शाही स्नान समय पर नहीं हो पाया. शाही स्नान का मुहूर्त होता है. इसकी सनातन परंपरा रही है. लेकिन परंपरा उस दिन टूट गयी.

सरकार बताये कि लोगों के शव कहां फेंके गये

अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ का इतना प्रचार किया गया कि 144 साल बाद कुंभ आया है. कहा गया कि सौ करोड़ लोगों की व्यवस्था की गयी है. अगर यह बात सच नहीं है तो सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया. सरकार बताये कि लोगों के शव कहां फेंके गये.

डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े नहीं दे  रहे

अखिलेश यादव ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे. मुख्यमंत्री(योगी) ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी. घटना को छिपाने की कोशिश में लगे रहे. अखिलेश ने महाकुंभ की व्यवस्था को सेना के हवाले करने की मांग की. कहा कि पुण्य कमाने आये लोग अपनों के शव लेकर गये.

राष्ट्रपति के अभिभाषण में वही सारी पुरानी बातें हैं

अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में वही सारी पुरानी बातें हैं, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए., 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिये गये. अखिलेश ने तंज कसा. कहा कि सरकार के दोनों इंजन(मोदी-योगी सरकार) कहीं आपस में टकरा तो नहीं रहे. कहा कि 10 साल पहले जिसे क्योटो(वाराणसी) बनाने की बात कही थी, वहां आजतक मेट्रो तक शुरू नहीं करा पाये.

  यूपी में वर्तमान में जो मेट्रो चल रही है, सब समाजवादियों की देन है

यूपी में वर्तमान में जो मेट्रो चल रही है, सब समाजवादियों की देन है. अखिलेश मे भूमि अधिग्रहण पर सवाल उठाते हुए कहा, जिन किसानों की जमीन ली जा रही है, उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया. अखिलेश ने एक्सप्रेसवे को लेकर कहा कि जब समाजवादियों ने इसे बनवाया तो सुखोई और मिराज उतारकर उद्घाटन किया गया. तंज कसा कि उसका डिजाइन भाजपा ने तैयार नहीं किया था.

भारतीय सरजमीं पर चीन का कब्जा, अखिलेश ने भाजपा को घेरा

अखिलेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर चीन की मौजूदगी की खबरों से लेकर जातिगत जनगणना पर भाजपी को जमकर घेरा. अखिलेश यादव ने कहा, चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. लेकिन भाजपा इसे स्वीकार करने से इनकार कर रही है. अखिलेश ने कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा. कहा कि एक समय में हम लोगों ने लाखों लाख एकड़ की जमीन खोयी और अब उसी रास्ते पर भाजपा चल रही है. अखबारों में ऐसी खबरें चलती है, तो सरकार ऐसे चैनलों पर एफआईआर दर्ज करा दे. अगर चीन ने ऐसा नहीं किया है तो अखबार और चैनल कब्जा संबंधी खबरें चला रहे हैं, तो उन पर एफआईआर कर उन्हें जेल भेज दीजिए.

जातिगतण जनगणना बहुत जरूरी है : उन्होंने जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में जातिगतण जनगणना बहुत जरूरी है. कांग्रेस जो पहले इसका विरोध करती थी, अब इसकी मांग कर रही है.अगर कांग्रेस ने पहले इस जनगणना का पहले समर्थन किया होता तो वह अब इस मुद्दे को नहीं उठाते.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow