लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा
New Delhi : आज बजट सत्र शुरू होते ही NEET पेपरलीक मामले में लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. […] The post लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा appeared first on lagatar.in.
New Delhi : आज बजट सत्र शुरू होते ही NEET पेपरलीक मामले में लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं.
नीट से जुड़े मामले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा , मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट से जुड़े मामले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए विपक्ष के आरोपों के संदर्भ में यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं.
सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मला सामने आया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 4,700 केंद्रों पर हुई थी, लेकिन सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मामला सामने आया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पूरक प्रश्न पूछते हुए दावा किया कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं. इस पर प्रधान ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है.
उनका कहना था, पेपर लीक का मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष है. प्रधान न्यायाधीश इसकी खुद सुनवाई कर रहे हैं. .शिक्षा मंत्री के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अस्तित्व में आने के बाद से सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मामला सामने आया.
द्रमुक सांसद ने नीट परीक्षा को निरस्त करने की मांग उठाई
द्रमुक सांसद कलानिधि वीरास्वामी ने नीट परीक्षा को निरस्त करने की मांग उठाई. इसके जवाब में प्रधान ने द्रमुक पर कटाक्ष करते हुए कहा, 2010 में पहली बार नीट का फैसला किया गया था. सबको पता था कि उस समय सरकार में कौन था और कौन समर्थन कर रहा था.’ शिक्षा मंत्री का कहना था, उच्चतम न्यायालय ने अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा कराने का दो बार निर्देश दिया था. इसी के अनुसार यह परीक्षा जारी है. प्रधान ने कहा कि 2010 में जो लोग फैसले करने में शामिल थे, अब वही सवाल खड़े कर रहे हैं.
कहा कि एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं. 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्र इसमें शामिल हुए हैं. विपक्ष शिक्षा मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं हुआ.
It’s obvious to the whole country that there is a very serious problem with our examination system. This is not just the question of the NEET but major examinations.
Now, the minister has blamed everybody except himself. I don’t think he understands the fundamentals of what’s… pic.twitter.com/n8Ms6I9oBI
— Congress (@INCIndia) July 22, 2024
PTI SHORTS | No evidence of paper leak in last 7 years, case underway in SC: Dharmendra Pradhan on NEET row in LS
WATCH: https://t.co/l2ZA4CdAk8
Subscribe to PTI’s YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the…
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2024
सिर्फ NEET में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. आरोप लगाया कि सिर्फ NEET में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. कहा कि मंत्री ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी करार दिया है. मुझे नहीं लगता कि यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.
देश में लाखों छात्र हैं, जो बेहद चिंतित हैं
राहुल गांधी ने कहा, देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है. उन्हें यकीन हो गया है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं. कहा कि विपक्ष भी यही सोचता है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कहा कि विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है…मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं…
The post लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?