लोस-रास अनिश्चितकाल तक स्थगित, स्पीकर का सांसदों से आग्रह- सदन की मर्यादा बनाये रखें
स्पीकर का निर्देश-संसद भवन के गेट पर नहीं होगा धरना-प्रदर्शन LagatarDesk : संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. संसद के बाहर हाई वोल्टेड के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाये रखने का आग्रह किया.स्पीकर ने सभी सांसदों को सख्त […]
स्पीकर का निर्देश-संसद भवन के गेट पर नहीं होगा धरना-प्रदर्शन
LagatarDesk : संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. संसद के बाहर हाई वोल्टेड के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाये रखने का आग्रह किया.स्पीकर ने सभी सांसदों को सख्त निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा. भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. विरोध जारी रहने के दौरान प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद थे .
#लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी भवन के गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा।@LokSabhaSectt @loksabhaspeaker #ParliamentUpdate pic.twitter.com/b2J6AjeVV1
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
#WinterSession2024 #LokSabha adjourned sine die @ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/qJRryr4igQ
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
#WinterSession2024 #RajyaSabha adjourned to meet again at 12:00 Noon@VPIndia pic.twitter.com/FJ9LvIfH84
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
जहां तर्कपूर्ण संवाद होना चाहिए, वहां हम केवल अराजकता देखते हैं : जगदीप धनखड़
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि दुनिया हमारे लोकतंत्र को देखती है, फिर भी हम अपने आचरण से अपने नागरिकों को निराश करते हैं. ये संसदीय व्यवधान जनता के विश्वास और उम्मीदों का मजाक उड़ाते हैं. परिश्रम के साथ सेवा करने का हमारा मौलिक कर्तव्य उपेक्षित है. आगे कहा कि जहां तर्कपूर्ण संवाद होना चाहिए, वहां हम केवल अराजकता देखते हैं. मैं हर सांसद से, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, अपने विवेक की जांच करने का आग्रह करता हूं. हमारे लोकतंत्र के नागरिक-मानवता का छठा हिस्सा-इस तमाशे से बेहतर के हकदार हैं. स्पीकर ने कहा कि हम उन बहुमूल्य अवसरों को गंवा देते हैं जो हमारे लोगों की भलाई के लिए काम आ सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि सदस्य गहराई से आत्मनिरीक्षण करेंगे और नागरिक अपनी जवाबदेही का पालन करेंगे. ये पवित्र सदन ऐसे आचरण के हकदार हैं, जो हमारी शपथ का सम्मान करते हैं, न कि ऐसे नाटक जो इसे धोखा देते हैं. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन कुछ देर सदन चलने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गयी.
The world watches our democracy, yet we fail our citizens through our conduct. These parliamentary disruptions mock public trust and expectations. Our fundamental duty to serve with diligence lies neglected. – @VPIndia pic.twitter.com/4OlZp0Lb6Q
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
मेघवाल ने बिल की जांच और विचार-विमर्श के लिए रखा प्रस्ताव
इससे पहले लोकसभा में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को आगे की जांच और विचार-विमर्श के लिए दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.
MoS (IC) for Law & Justice, @arjunrammeghwal moves The Constitution (One Hundred and Twenty-Ninth Amendment) Bill, 2024 and the Union Territories Laws (Amendment) Bill, 2024 to be referred to a Joint Committee of both Houses for further examination and deliberation. pic.twitter.com/nxg82UcKi6
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
संसद की कार्यवाही से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा
अंतिम दिन की संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक दिन पहले हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष ने विजय चौक पर प्रोटेस्ट किया. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
What's Your Reaction?