लोहरदगा: केवाईसी के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे खाताधारक

Lohardaga: जिले के कैरो प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक बैंक कर्मियों की अड़ियल रवैया से काफी परेशान हैं. वे बीते कई माह से केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं . इसके बावजूद न तो केवाईसी अपडेट हो रही है और न ही वे लेन-देन कर पा रहे हैं. […]

Jul 14, 2024 - 05:30
 0  3
लोहरदगा: केवाईसी के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे खाताधारक

Lohardaga: जिले के कैरो प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक बैंक कर्मियों की अड़ियल रवैया से काफी परेशान हैं. वे बीते कई माह से केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं . इसके बावजूद न तो केवाईसी अपडेट हो रही है और न ही वे लेन-देन कर पा रहे हैं. खाताधारकों के मुताबिक जनवरी माह से बड़ी संख्या में खाताधारकों का लेन-देन अचानक से बैंक आफ इंडिया कैरो शाखा द्वारा ने रोक दिया गया है. खाताधारक जब पैसा निकालने जाते हैं तो पता चला कि केवाईसी अपडेट करानी पड़ेगी. इसके बाद खाता धारकों ने फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर दिया.

आरोप है कि इतने दिन बीतने के बावजूद बैंक ने केवाईसी अपडेट नहीं की है. इस वजह से कोई लेन-देन नहीं हो पा रहा है. यहां पर घंटों लाइन लगने के बाद भी लिंक नहीं है बोला जाता है. केवाईसी तो दूर की बात है. बहुत सा खाताधारक का कहना है कि पासबुक लेने के चक्कर में छह महीना बीत गया. अभी तक पासबुक नहीं मिला है. बैंक कर्मी का कहना है पासबुक नहीं है. छप कर आयेगा तो मिल जायेगा कहकर घर भेज दिया जाता है. बैंक कर्मियों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करने वाले खाताधारकों में जामनी खातून, सायरा बानो, यूनूस अंसारी, बुधनी उरांईन, गौतम बैठा, जगरनाथ राम, गोविंद ठाकुर, सहदेव उरांव, लालो उरांईन शामिल हैं.

इन खाताधारकों का कहना है कि कैरो बैंक आफ इंडिया के कर्मियों के अड़ियल रवैया से काफी परेशान हैं. लोहरदगा जिला अंतर्गत बैंक आफ इंडिया कैरो शाखा में पदस्थापित शाखा प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से मना कर दिया. वहीं बैंक ऑफ इंडिया कैरो शाखा में पदस्थापित कर्मियों के अड़ियल रवैया को लेकर खाताधारकों के हित में उचित पहल किए जाने की बात रखी गई. जिस पर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि मामले को लेकर एलडीएम से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड को जिहादखंड बनाना चाहते हैं : बाबूलाल मरांडी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow