लोहरदगा : मजदूरों व रैयतों का शोषण बंद करे हिंडालको प्रबंधन- सुखदेव भगत
Lohardaga : लोहरदगा सांसद सह लोकसभा स्थायी समिति (खनन मंत्रालय) के सदस्य सुखदेव भगत ने हिंडालको प्रबंधन को मजदूरों व रैयतों का शोषण बंद करने की चेतावनी दी है. सांसद ने शुक्रवार को हिंडालको के कुजाम, न्यू अमती पानी चिरोडीह, अमती पानी व गुरदारी मांइस क्षेत्र का दौरा कर माइंस में कार्यरत मजदूरों व ग्रामीणों […] The post लोहरदगा : मजदूरों व रैयतों का शोषण बंद करे हिंडालको प्रबंधन- सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.
Lohardaga : लोहरदगा सांसद सह लोकसभा स्थायी समिति (खनन मंत्रालय) के सदस्य सुखदेव भगत ने हिंडालको प्रबंधन को मजदूरों व रैयतों का शोषण बंद करने की चेतावनी दी है. सांसद ने शुक्रवार को हिंडालको के कुजाम, न्यू अमती पानी चिरोडीह, अमती पानी व गुरदारी मांइस क्षेत्र का दौरा कर माइंस में कार्यरत मजदूरों व ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. मजदूरों ने सांसद को बताया कि मांइस क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. हिंडालको प्रबंधन ने जिन मजदूरों की जमीन ली है, उनके ट्रक रहते हुए भी उनसे माइक की ढुलाई नहीं कराई जा रही है. मजदूरों को शेड कैंटीन की सुविधा नहीं है. अस्पताल नर्स के भरोसे चल रहा है. वहां दवाएं भी नहीं हैं. चिरोडीह के माइंस मैनेजर मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
सांसद ने मजदूरों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंडालको कंपनी ने मजदूरों का जितना शोषण करना था व क्षेत्र का जितना दोहन करना था उसे कर लिया. अब कंपनी को ऐसा करने नहीं दिया जाएगा. मजदूरों के साथ न्याय करना ही होगा. साथ ही क्षेत्र का विकास भी करना होगा. कहा कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूचि में आता है. वर्षों से हिंडालको कंपनी यहां के भोले-भाले आदिवासियों का शोषण व क्षेत्र का दोहन किया है. मजदूरों व रैयतों को उनका हक नहीं दिया गया. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों व क्षेत्र की जनता को अधिकार दिलाना उनका नैतिक कर्तव्य है और वह इसे पूरा करेंगे. भगत ने कहा कि जमीन मालिक, हिंडालको कंपनी और लोहरदगा डीसी के बीच जो एग्रीमेंट हुआ है, उसकी शर्तों को कंपनी को हर हाल में लागू करना होगा. कंपनी ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से उत्खनन कार्य करवाकर क्षेत्र व मजदूरों का दोहन कर रही है. जमीन मालिक हिंडालको से एग्रीमेंट करता है और कंपनी ठेकेदारी प्रथा में मजदूरों को काम दिलवाकर उनका हक मार रही है. इसी बीच सांसद ने माइंस मैनेजर को सूचना देकर बुलाया, लेकिन मैनेजर माइंस छोड़कर भाग गया. इससे मजदूर आक्रोशित हो गए और सांसद के नेतृत्व में चिरोड़ीह हिंडालको कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. बाद में माइंस मैनेजर कार्यालय पहुंचा. सांसद सुखदेव भगत ने उससे कहा कि अपने व्यवहार में सुधार लाएं और मजदूरों का काम करें. भविष्य में शिकायत मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मजदूरों ने हिंडालको प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें : 7 साल के बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी, रांची व राउरकेला में होंगे मुकाबले
The post लोहरदगा : मजदूरों व रैयतों का शोषण बंद करे हिंडालको प्रबंधन- सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?