वोट लूटने वालों के चक्कर में नहीं पड़ें, बंद कर देगा सब योजना : मिथिलेश ठाकुर

Garhwa : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि वोट लूटने वालों के चक्कर में नहीं पड़ें, अन्यथा वे लोग वोट लूट कर जनहित की चलाई जा रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे. राज्य की गरीब बेटी […] The post वोट लूटने वालों के चक्कर में नहीं पड़ें, बंद कर देगा सब योजना : मिथिलेश ठाकुर appeared first on lagatar.in.

Sep 27, 2024 - 05:30
 0  1
वोट लूटने वालों के चक्कर में नहीं पड़ें, बंद कर देगा सब योजना : मिथिलेश ठाकुर

Garhwa : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि वोट लूटने वालों के चक्कर में नहीं पड़ें, अन्यथा वे लोग वोट लूट कर जनहित की चलाई जा रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे. राज्य की गरीब बेटी बहनों के लिए चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, 50 साल के लोगों को पेंशन, छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दी जा रही सहायता राशि सहित सभी योजनाओं को विकास विरोधियों की पार्टी जीतने के बाद बंद कर देगी. मंत्री श्री ठाकुर चिनियां प्रखंड के विभिन्न गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में चौतरफा विकास हो रहा है. सरकार राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रखकर सारी योजनाएं चला रही है. इसका सीधा लाभ प्रत्येक जनता को मिल रहा है. राज्य में और बेहतर विकास करने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपना बकाया राशि मांगा तो साजिश रच कर उन्हें जेल भेज दिया गया. केंद्र सरकार चाहती है कि झारखंड एवं झारखंड के गरीबों का विकास नहीं हो. वे लोगों को बेवकूफ बनाकर, जाति, धर्म, संप्रदाय में बांट कर, आपस में फूट डालकर झारखंड के सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. वर्ष 2019 से पूर्व तक झारखंड में जितनी भी सरकारें बनी सबने झारखंड को लूटने का काम किया. आज झारखंडी जनमानस की सरकार राज्य वासियों के हित में बेहतर काम कर रही है तो भाजपा को तकलीफ हो रही है.

गुरुवार को मंत्री श्री ठाकुर ने चिनिया प्रखंड के डोल पंचायत में चपकली स्कूल के समीप, चपकली के नावानगर टोला में स्कूल के समीप, चपकली के खड़ा पत्थर टोला में, ग्राम डोल में रामबली सिंह के घर के समीप, डोल बस्ती में, विलैती खैर पंचायत के राजबांस गांव में दुर्गा मंडप के समीप तथा ग्राम छतैलिया में चबूतरा के समीप आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया गया. साथ ही शेष समस्याओ के लिए मंत्री ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य रूप से रंका एसडीओ रूद्र प्रताप, बीडीओ शिवपूजन तिवारी, सीओ सुनेश्वर, चिनियां प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, बनारसी सिंह, मंगरू सिंह, उमाशंकर गुप्ता, फरीद खां, देवीशरण सिंह, कुंभकरण कोरवा, कमलेश यादव, अंगद सिंह, रामसागर यादव, शंकर यादव, राहुल राम, नौसाद मंसूरी, सोनामती कुंअर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

इसे  भी पढ़ें – चुनावी चकल्लस : पंजा लड़ावे ला ई ऊंगलीबाज त्रिमूर्ति के धईले है हंफनी, इनिका के हऊ चाही

 

The post वोट लूटने वालों के चक्कर में नहीं पड़ें, बंद कर देगा सब योजना : मिथिलेश ठाकुर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow