शक्तिकांत दास हो रहे रिटायर, कहा, आरबीआई के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को कंट्रोल करना

NewDelhi :  भारतीय रिजर्व बैंक से रिटायर हो रहे शक्तिकांत दास ने आज मंगलवार को आरबीआई के समक्ष मौजूद चुनौतियों के बारे में जानकारी दी. कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को कंट्रोल करने की है निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीबीडीसी को लेकर कहा, इसमें अपार संभावनाएं हैं, यह […]

Dec 10, 2024 - 17:30
 0  1
शक्तिकांत दास हो रहे रिटायर, कहा, आरबीआई के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को कंट्रोल करना

NewDelhi :  भारतीय रिजर्व बैंक से रिटायर हो रहे शक्तिकांत दास ने आज मंगलवार को आरबीआई के समक्ष मौजूद चुनौतियों के बारे में जानकारी दी. कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को कंट्रोल करने की है निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीबीडीसी को लेकर कहा, इसमें अपार संभावनाएं हैं, यह भविष्य की मुद्रा है.

नये आरबीआई  गवर्नर संजय मल्होत्रा ​के पास व्यापक अनुभव  

शक्तिकांत दास ने कहा कि नये आरबीआई  गवर्नर संजय मल्होत्रा ​के पास व्यापक अनुभव है, मुझे विश्वास है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. अपने बारे में कहा कि गवर्नर पद के बाद अभी आगे के जीवन की कोई योजना नहीं है. पर्सनल लाइफ के बारे में सोचने के लिए अभी मेरे पास समय है. मुझे आरबीआई गवर्नर के रूप में रेट करना आपका काम है. आरबीआई, एमपीसी के संदर्भ में हम आश्वस्त हैं कि हमारे कार्य सर्वोत्तम विकल्प थे.

आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को लगातार एक पांच पोस्ट किये. पहले पोस्ट में लिखा, आज में आरबीआई गवर्नर के रूप में पद छोड़ दूंगा. आप सभी का समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

पीएम ने मुझे RBI गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर दिया

दूसरी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘PM Narendra Modi का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने मुझे RBI गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर दिया. उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू. उनके विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ.  अन्य ट्वीट में लिखा,  FM Nirmala Sitharaman को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की.

शक्तिकांत दास के बाद अब आरबीआई गवर्नर का पद राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को दिया गया है. संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. वे 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे. इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow