शाहरुख खान बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, धोनी-विराट भी टॉप 10 में शामिल

LagatarDesk: फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें शाहरुख खान का नाम टॉप पर है. उन्होंने सबसे ज्यादा टैक्स पे किया है. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 92 करोड़ रूपये का टैक्स पे किया है. शाहरूख के साथ-साथ अन्य कई सेलेब्स का […] The post शाहरुख खान बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, धोनी-विराट भी टॉप 10 में शामिल appeared first on lagatar.in.

Sep 5, 2024 - 17:30
 0  2
शाहरुख खान बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, धोनी-विराट भी टॉप 10 में शामिल

LagatarDesk: फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें शाहरुख खान का नाम टॉप पर है. उन्होंने सबसे ज्यादा टैक्स पे किया है. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 92 करोड़ रूपये का टैक्स पे किया है. शाहरूख के साथ-साथ अन्य कई सेलेब्स का नाम भी इस लिस्ट में है.

टॉप 5 टैक्स पे करने वाले एक्टर

लिस्ट में टॉप 5 टैक्स पे करने वाले एक्टर की बात करें तो इसमें दूसरे नंबर पर विजय थलापति हैं. इसके बाद सलमान खान, अमिताभ बच्चन और वहीं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, पुष्पा स्टार कपिल शर्मा इन सभी ने टैक्स पे किया है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने टैक्स चुकाने के मामले में अमिताभ बच्चन और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया.
जानें टैक्स पे करने में कौन है और कौन पीछे

थलपति विजय

शाहरुख खान के बाद, साउथ के थलपति स्टार विजय दूसरे स्थान पर हैं. जिन्होंने इस साल 80 करोड़ रुपये चुकाया है.

सलमान खान

वहीं ‘दबंग’ स्टार सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स पे किया है.

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है और वे चौथे नंबर पर हैं

विराट कोहली

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं. जिन्होंने 66 करोड़ रुपये टैक्स पे किया है. इसके साथ ही वह 2024 में भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एथलीट भी बन गए हैं.

अल्लू अर्जून

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जून ने 14 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है. वहीं कपिल शर्मा ने 26 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है.

बाकी सेलेब्स ने भी टैक्स पे किया

अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया, जबकि रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है. हालांकि एमएस धोनी 38 करोड़ रुपए के टैक्स भुगतान के साथ सातवें स्थान पर हैं. नौवें और दसवें स्थान पर ‘फाइटर’ अभिनेता ऋतिक रोशन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है.

The post शाहरुख खान बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, धोनी-विराट भी टॉप 10 में शामिल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow