श्रीगुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर सजा विशेष दीवान

Ranchi : गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, मेन रोड में शनिवार को शहीदों के सरताज धन धन अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर विशेष दीवान सजाया गया. दिन के दस बजे दीवान की शुरुआत हुई. पहले हजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने साथी संग दया करो नानक गुण गावे-मीठा लागे तेरा भाणा… शबद गायन कर […]

Jun 9, 2024 - 17:30
 0  7
श्रीगुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर सजा विशेष दीवान
श्रीगुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर सजा विशेष दीवान

Ranchi : गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, मेन रोड में शनिवार को शहीदों के सरताज धन धन अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर विशेष दीवान सजाया गया. दिन के दस बजे दीवान की शुरुआत हुई. पहले हजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने साथी संग दया करो नानक गुण गावे-मीठा लागे तेरा भाणा… शबद गायन कर गुरु की महिमा गायी. इनके बाद रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह जी पटना साहिब वाले ने सतनाम श्रीवाहेगुरु का जाप कराते हुए गुरु भक्ति की अविरल धारा बहायी. गुरुद्वारा परिसर प्रभ जीउ तू मेरो साहिब दाता … और ऐसे गुरु को बल-बल जाइए, आप मुकत मोहे तारे … जैसे शबद की मधुर स्वरलहरियों से देर तक गुंजायमान रहा.
दिन के ढाई बजे कथावाचन, अरदास और हुकमनामा के साथ दीवान की समाप्ति हुई. हेड ग्रंथी ज्ञानी विक्रमजीत सिंह ने अरदास कर मंगल की, हुकमनामा सुनाया. महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने संचालन का कार्यभार संभाला. मौके पर गुरु का लंगर भी बरता. पंगत में बैठ कर संगत ने गुरु का लंगर छका. इसके बाद पुन: गुरुद्वारा साहिब में शाम सात से सवा नौ बजे तक दीवान सजाया गया.
निभायी भागीदारी

सजे दोनों दीवानों में बड़ी संख्या में सिख धर्मावलंबियों संग हरजीत सिंह सिक्की, अध्यक्ष गुरमित सिंह, रणप्रित सिंह, प्रो हरमींदरबीर सिंह, मलकियत सिंह, रंजीत सिंह हैप्पी, राजदीप सिंह, रणधीर सिंह,गुरुचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने इसमें मुख्य रूप से भागीदारी निभायी.

शहादत को किया याद

सजे दीवान के दौरान प्रो हरमींदरबीर सिंह ने कथावाचन कर श्रीगुरु अर्जन देव जी की महिमा का बखान किया. उनकी शहादत के बारे में साध संगत को विस्तार से बताया कि जहागीर द्वारा यासा कानून के तहत गुरु जी को लोहे के गर्म तवे पर बैठाकर यातनाएं दी गईं, जिसके कारण उनकी शहादत हुई. उनके शहादत स्थल पर बाबा डेरा साहिब गुरुद्वारा है, जो अब पाकिस्तान में है.

गुरुनानक स्कूल में मनेगा शहीदी गुरु पर्व

गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड में सोमवार को श्रीगुरु अर्जन देव का शहीदी गुरु पर्व श्रद्धाभाव से मनाया जायेगा. दिन के नौ बजे समूह संगत की ओर से किये गये श्रीसहज पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजेगा, जो दिन के ढाई बजे तक चलेगा. इसमें रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह जी पटना साहिब वाले खास तौर से शिरकत करेंगे. प्रो हरमिंदरबीर सिंह ने बताया कि गुरु पर्व में बांटे जाने वाले लंगर को लेकर सब्जी काटने की सेवा रविवार को सिख सेवक जत्था और स्त्री सत्संग सभा की ओर से दिन के दो बजे से की गयी. उन्होंने धर्मावलंबियों से गुरु पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें – मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रजनीकांत व अनिल कपूर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow