सोनिया गांधी ने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की
NewDelhi : सोनिया गांधी ने शनिवार (14 सितंबर) को दिल्ली में गोल मार्केट स्थित सीपीआई (एम) मुख्यालय में सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वहां सीपीआई (एम) और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयनसीपीआई (एम) नेता बृंदा करात सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. […] The post सोनिया गांधी ने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : सोनिया गांधी ने शनिवार (14 सितंबर) को दिल्ली में गोल मार्केट स्थित सीपीआई (एम) मुख्यालय में सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वहां सीपीआई (एम) और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयनसीपीआई (एम) नेता बृंदा करात सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 72 साल के थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था, यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था.
VIDEO | Kerala CM Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan), CPI (M) leader Brinda Karat and other leaders pay homage to late CPI (M) leader Sitaram Yechury in Delhi.
Sitaram Yechury, 72, passed away on Thursday after battling lung infection.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/jb9dTcjFOd
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2024
Sitaram Yechury ji was a friend.
A protector of the Idea of India with a deep understanding of our country.
I will miss the long discussions we used to have. My sincere condolences to his family, friends, and followers in this hour of grief. pic.twitter.com/6GUuWdmHFj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2024
12 अगस्त 1952 को जन्मे येचुरी अगस्त 2005 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे
वामपंथी नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी भी हुई थी. चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को जन्मे येचुरी अगस्त 2005 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे. वह अप्रैल 2015 से माकपा के महासचिव पद पर थे. इससे पहले 1992 से वह माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और 1984 से माकपा की केंद्रीय समिति से सदस्य रहे थे. उनके निधन के बाद इंडी गठबंधन के अलग-अलग दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके निधन पर शोक जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, सीताराम येचुरी जी एक मित्र थे. हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले भारत के विचार के रक्षक थे.
दिवंगत पार्टी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के मार्गदर्शन में सियासत में कदम रखा था
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा था, मैं हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं को याद करता हूं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा था, यह जानकर दुख हुआ कि सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वह एक अनुभवी सांसद थे और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति होगी. मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.” उल्लेखनीय है कि येचुरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. उनके परिवार में पत्नी सीमा चिश्ती येचुरी और दो बच्चे हैं. उन्होंने दिवंगत पार्टी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के मार्गदर्शन में सियासत में कदम रखा था. वह 2015 में प्रकाश करात के बाद माकपा महासचिव बने थे.
The post सोनिया गांधी ने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?