हजारीबाग: आमने-सामने भिड़े कंटेनर व टैंकर

Chauparan (Hazaribagh): जीटी रोड पिपरा में एनएचएआई की कुव्यवस्था के कारण गुरुवार को दूध व परचून लदे वाहन आमने-सामने भिड़ गये. जिससे वाहन चालक एवं खलासी बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि एनएचएआई के निर्देशन में जीटी रोड पिपरा गांव में एक किलोमीटर सड़क को वन-वे कर दिया गया है. जिसके कारण एक तरफ […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  4
हजारीबाग: आमने-सामने भिड़े कंटेनर व टैंकर
हादसा

Chauparan (Hazaribagh): जीटी रोड पिपरा में एनएचएआई की कुव्यवस्था के कारण गुरुवार को दूध व परचून लदे वाहन आमने-सामने भिड़ गये. जिससे वाहन चालक एवं खलासी बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि एनएचएआई के निर्देशन में जीटी रोड पिपरा गांव में एक किलोमीटर सड़क को वन-वे कर दिया गया है. जिसके कारण एक तरफ हमेशा जाम लगा रहता है. वहीं दूसरी ओर फोर लेन से सटा हुए रैयतों के घरों के कारण वाहनों को परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार कानपुर से रांची जा रहे दूध टैंकर का चालक नफीस और ओडिशा केकटक से गोरखपुर, उतर प्रदेश जा रहे कंटेनर का चालक गौरव कुमार बाल-बाल बच गए. दुर्घटना होने के बाद पिपरा के ग्रामीणों ने दो चालकों एवं एक खलासी को केबिन से बाहर निकाल कर थाने को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने क्रेन से वाहनों को हटाया.

इसे भी पढ़ें – रांची: पुरानी रांची में दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग मामले में आठ गिरफ्तार

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow