Chandil : आजाद हिंद क्लब ने जायदा मंदिर में की सफाई

Chandil (Dilip Kumar) :  आजाद हिंद क्लब, चांडिल ने रविवार को जयदा मंदिर प्रांगण व आस पास के क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में मौजूद प्लास्टिक बैग, बोतल, गीला व सूखा कचरा आदि की सफाई की. जयदा मंदिर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. झारखंड के […] The post Chandil : आजाद हिंद क्लब ने जायदा मंदिर में की सफाई appeared first on lagatar.in.

Sep 9, 2024 - 05:30
 0  1
Chandil : आजाद हिंद क्लब ने जायदा मंदिर में की सफाई

Chandil (Dilip Kumar) :  आजाद हिंद क्लब, चांडिल ने रविवार को जयदा मंदिर प्रांगण व आस पास के क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में मौजूद प्लास्टिक बैग, बोतल, गीला व सूखा कचरा आदि की सफाई की. जयदा मंदिर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. झारखंड के पर्यटन स्थलों में जयदा का नाम भी शुमार है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु बुढ़ाबाबा मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa  : सिंगिंजारी में मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया

क्लब के सदस्यों ने कहा कि अमूमन लोग 2 अक्टूबर या अक्टूबर के महीना में सफाई अभियान चलाते हैं, जो अच्छी बात है. लेकिन वैसे लोगों को समय-समय पर प्रमुख स्थानों में अन्य महीनों में भी सफाई अभियान चलाने की जरूरत है. क्लब के सदस्यों ने कहा कि अगर हर नागरिक सप्ताह में एक घंटा समय निकलकर अपने आसपास के निकटतम जगह साफ-सफाई करें तो स्वच्छ भारत के संकल्पों को पूरा किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : कार्तिक सिंह बने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष

ऐसे अभियानों से ही भारत स्वच्छता के मामले में एक मिशाल पेश कर सकता है. स्वच्छता श्रमदान में क्लब के सदस्य राजू चौधरी, उपेंद्र गिरि, अप्पू कुमार, सनातन सिंह, राकेश महतो, सुभाष गोप, सरोज महतो, मोहन लोहार, कालीपद सोरेन, आशीष सरदार, राहुल सिंह, राजा तिवारी, सूरज सिंह, अभिजीत सिन्हा, प्रकाश महतो, राजू महतो आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : सुखराम ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

The post Chandil : आजाद हिंद क्लब ने जायदा मंदिर में की सफाई appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow