Chandil : एसडीआई ने आश्रित को सौंपा 10.5 लाख का चेक
Chandil : कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह सब पोस्ट ऑफिस में पोस्टल कर्मियों के मौजूदगी में शनिवार को चांडिल सब डिवीजन के एसडीआई दिवाकर कुमार दीपक ने मृत बीमाधारक की पत्नी को 10 लाख 49 हजार 99 रुपए का चेक सौंपा. एसडीआई ने बताया कि पोस्टल कर्मी तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सपादा गांव के पोस्टल कर्मी […]

Chandil : कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह सब पोस्ट ऑफिस में पोस्टल कर्मियों के मौजूदगी में शनिवार को चांडिल सब डिवीजन के एसडीआई दिवाकर कुमार दीपक ने मृत बीमाधारक की पत्नी को 10 लाख 49 हजार 99 रुपए का चेक सौंपा. एसडीआई ने बताया कि पोस्टल कर्मी तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सपादा गांव के पोस्टल कर्मी कृष्णा प्रमाणिक ने दस लाख रुपए का डाक जीवन बीमा करवाया था. जिसकी किस्त 2626 रुपये मासिक थी. कृष्णा प्रमाणिक ने सिर्फ एक ही महीने की किस्त जमा की थी, तभी उसकी मौत हो गई थी. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक की पत्नी झरना प्रमाणिक को 10 लाख 49 हजार 99 रुपये का चेक सौंपा गया.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात
What's Your Reaction?






