Chandil : चोरी गई स्कॉर्पियो 8 माह बाद पलामू से बरामद, 2 गिरफ्तार
Dilip Kumar Chandil : सरायकेला थाना की पुलिस ने स्कॉर्पियों चोरी मामले में आठ माह बाद सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्कॉर्पियों को बरामद करते हुए चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवाता में […]

Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला थाना की पुलिस ने स्कॉर्पियों चोरी मामले में आठ माह बाद सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्कॉर्पियों को बरामद करते हुए चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवाता में दी. बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया निवासी रमजान अली ने अपने घर से सफेद रंग की स्कार्पियो जेएच 05 बीएस 2034 चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले पुलिस की टीम ने तकनिकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की.
एसपी ने बताया कि इसी क्रम में 23 फरवरी को घटना के करीब आठ महिने बाद स्कार्पियो को पुलिस ने पलामू से बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि कांड में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में धनबाद जिले के झरिया थाना के भूतगढ़िया गांव निवासी सुग्रीव कुमार व पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी कवलधारी विश्वकर्मा शामिल है. छापेमारी टीम में सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, सरायकेला थाना के एसआई रामरेखा पासवान, एएसआई राकेश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी भागलपुर पहुंचे, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की, नीतीश कुमार को लाडला सीएम कहा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






