Chandil : नियमों को दरकिनार कर किसानों की जमीन खरीद पर रोक लगाने की मांग

Chandil (Dilip Kumar) : सामाजिक कार्यकर्ता खगेन महतो ने चांडिल प्रखंड अंतर्गत मौजा काटिया में मेसर्स एसएम स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार एवं ग्राम सभा की सहमति के बिना की जा रही खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिले के उपायुक्त को पत्र सौंपा […]

Dec 14, 2024 - 05:30
 0  1
Chandil : नियमों को दरकिनार कर किसानों की जमीन खरीद पर रोक लगाने की मांग

Chandil (Dilip Kumar) : सामाजिक कार्यकर्ता खगेन महतो ने चांडिल प्रखंड अंतर्गत मौजा काटिया में मेसर्स एसएम स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार एवं ग्राम सभा की सहमति के बिना की जा रही खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिले के उपायुक्त को पत्र सौंपा है. उपायुक्त को सौंपे पत्र में उन्होंने बताया है कि कंपनी प्रबंधन ने सीएनटी एक्ट 1908 की धारा 49 के तहत आवेदन अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन, पंचायत क्षेत्र में जमीन खरीद-बिक्री के लिए आम जनमानस और ग्राम सभा की भी सहमति ली जानी चाहिए, जो नहीं ली गई है. ग्राम सभा की अनुमति इसलिए आवश्यक है, क्योंकि कंपनी स्थापना से स्थानीय लोग प्रभावित होंगे.

अनुमंडल कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मेसर्स एसएम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा नियम कानून को ताक में रखकर जमीन खरीदने के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि कटिया व आसपास के मौजा में संयुक्त खाता में ग्रामीणों की जमीन है. कंपनी प्रबंधन संयुक्त खाता के एक या दो अंशदार को गुमराह कर अपने पक्ष में कर रहा है और समूचा जमीन खरीदना चाहता है. क्षेत्र के अधिकांश लोग जमीन बेचने के खिलाफ हैं. लोगों का कहना है कि वे जमीन पर तीन बार फसल उगा रहे हैं. कृषि के लिए उपयुक्त जमीन को काई भी बेचना नहीं चाहेगा. कंपनी प्रबंधन ग्राम सभा को अनदेखी करते हुए रैयतों को गुमराह कर जमीन खरीदने का प्रयास कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा के दो स्थानों में अवैध बालू भंडारण जब्‍त

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow