Ghatshila : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की हुई बैठक
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन घाटशिला शाखा के अध्यक्ष कंचन कर की अध्यक्षता में रविवार को एक होटल में आंचलिक समिति की बैठक हुई. बैठक में भाषा साहित्य संस्कृति पर चर्चा की गई. बंगला भाषा के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई. सदस्यों ने स्कूल में बंगला भाषा की पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक […] The post Ghatshila : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की हुई बैठक appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन घाटशिला शाखा के अध्यक्ष कंचन कर की अध्यक्षता में रविवार को एक होटल में आंचलिक समिति की बैठक हुई. बैठक में भाषा साहित्य संस्कृति पर चर्चा की गई. बंगला भाषा के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई. सदस्यों ने स्कूल में बंगला भाषा की पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक की नियुक्ति के बारे में सरकार पर दवाब बनाने का निर्णय लिया. झारखंड, बिहार, ओडिशा के आंचलिक समिति के सचिव आशीष गुप्ता ने कहा कि तीन राज्यों को मिलाकर दो दिवसीय राज्य सम्मेलन हजारीबाग या घाटशिला में वर्ष 2024 के अंत में सर्वसम्मति से करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जल सहियाओं ने मंत्री दीपक के आवास के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
बैठक में कोडरमा से विपुल गुप्ता, नोवामुंडी से आलोक सरकार, चाईबासा से मनोज सतपति, राउरकेला से दिलीप कुमार भूई, जमशेदपुर से निसार अमीन, घाटशिला से मिठू विस्वास, तापस चटर्जी, शिल्पी सरकर, नीलू दत्ता के अलावे हजारीबाग चक्रधरपुर साहिबगंज गिरिडीह बोकारो धनबाद के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. मंच का संचालन शिल्पी सरकार और धन्यवाद ज्ञापन आशीष गुप्ता ने किया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बालाजी मंदिर में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
The post Ghatshila : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की हुई बैठक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?