Ghatshila : बासाडेरा गांव से झाटीझरना तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बासाडेरा गांव से झांटीझरना गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो वर्षों से यह सड़क निर्माणाधीन है. लेकिन आज तक यह सड़क बन नहीं सकी. कभी मरम्मत के नाम पर काम चालू होता है कभी रुक […]

Jun 14, 2024 - 17:31
 0  4
Ghatshila : बासाडेरा गांव से झाटीझरना तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बासाडेरा गांव से झांटीझरना गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो वर्षों से यह सड़क निर्माणाधीन है. लेकिन आज तक यह सड़क बन नहीं सकी. कभी मरम्मत के नाम पर काम चालू होता है कभी रुक जाता है तो कभी 124 करोड़ की लागत से टू लेन के लिए पास होता है. इसके लिए जिसे जितना बन सका सब ने प्रयास किया और अंत में थक हार कर सब लोग बैठ गए. ठेकेदार सुजीत कुमार का लाखों रुपये का सामान भी पड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : कुवैत की आगजनी में मारने वालों में शामिल है रांची का अली हुसैन

लगता है यह सड़क कभी नहीं बन पाएगी : विधायक

ज्ञात हो कि इस सड़क के लिये उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाटीझरना के शिक्षक डॉ. कमर अली ने रास्ते में आने वाले सारे गांव के ग्रामीण का हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर उपायुक्त के कार्यालय में जमा किए थे. परंतु आज तक उस पर भी सुनवाई नहीं हुई, ठेकेदार से मिलने के लिए मनीष कुमार ओझा और डॉ. कमर अली जमशेदपुर का भी चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन कुछ भी सुनने के लिए कोई तैयार नहीं. यहां तक कि विधायक रामदास सोरेन ने भी कहा कि लगता है यह सड़क कभी नहीं बन पाएगी.

इसे भी पढ़ें : Chandil : नीमडीह के पुरियारा में जंगली हाथी ने एक को कुचला, घायल

प्रशासन से लोगों ने ध्यान देने का किया आग्रह

बुरुडीह डैम से बासाडेरा गांव तक की सड़क तो बन गई थी . यह अलग बात है कि वह टूटने भी लगी है, फिर भी उस पर तो आराम से आवाजाही जारी है. लेकिन बासाडेरा से आगे बढ़ते ही आदमी की हालत पतली हो जाती है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे एवं बेसकोस निकल जाने से लोगों की गाड़ी कब कहां कैसे पलट जाए, कौन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए किसका टायर पंचर हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. प्रशासन से लोगों का कहना है कि थोड़ा ध्यान हम गरीबों पर भी दे और सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करें ताकि ग्रामीणों का कुछ तो भला हो सके.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow