Jadugoda : तीन दिनों से हो रही बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफनाई

Jadugoda : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफान पर है. अगले 24 घंटे तक मौसम का रुख नहीं बदला तो यूसील की जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी […] The post Jadugoda : तीन दिनों से हो रही बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफनाई appeared first on lagatar.in.

Sep 16, 2024 - 17:30
 0  1
Jadugoda : तीन दिनों से हो रही बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफनाई

Jadugoda : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफान पर है. अगले 24 घंटे तक मौसम का रुख नहीं बदला तो यूसील की जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का पानी यूसील कॉलोनी जादूगोड़ा की सीमांकन एरिया तक पहुंच गया है. फिलहाल कंपनी की चारदीवारी से दो मीटर की दूरी पर है. जादूगोड़ा यूसील कॉलोनी व ईंट भट्ठा छठ घाट पूरी तरह से डूब गया है. कंपनी कॉलोनी मेन गेट से ए टाइप आने वाली मुख्य सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरा गया है. इससे यूसील कर्मियों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं खेतों में पानी भर गया है. जादूगोड़ा शिव मंदिर से गुजरने वाली गुर्रा नदी का स्तर बढ़ने से आम बागान क्षेत्र में रहने वाले 20 परिवारों का जादूगोड़ा से संपर्क टूट गया है. 10 किलोमीटर दूर सफर कर जादूगोड़ा आना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने नदी पर पुल बनाने को लेकर कई बार घाटशिला विधायक रामदास सोरेन से गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

जादूगोड़ा यूसील कॉलोनी ए टाइप मुख्य सड़क किनारे गिरे पेड़.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला व बहरागोड़ा विस क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन यात्रा 23 को

The post Jadugoda : तीन दिनों से हो रही बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफनाई appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow