Jamshedpur : जुगसलाई पावर हाउस गेट के समक्ष लगा स्पीड ब्रेकर हटाने का निर्देश
डीटीओ ने जुस्को के एमडी को भेजा पत्र सिंहभूम चैंबर ने 23 जून को उपायुक्त, जुस्को एमडी को लिखा था पत्र Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा स्टील के जुगसलाई पावर हाउस नंबर-3 के गेट के सामने लगाए गये बेतरतीब स्पीड ब्रेकर को हटाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुस्को (अब टीएसयूआईएसएल) एमडी रितूराज सिन्हा को […]
- डीटीओ ने जुस्को के एमडी को भेजा पत्र
- सिंहभूम चैंबर ने 23 जून को उपायुक्त, जुस्को एमडी को लिखा था पत्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा स्टील के जुगसलाई पावर हाउस नंबर-3 के गेट के सामने लगाए गये बेतरतीब स्पीड ब्रेकर को हटाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुस्को (अब टीएसयूआईएसएल) एमडी रितूराज सिन्हा को दिया. भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से लगाए गए स्पीड ब्रेकर से आम नागरिकों खासकर दुर्बल एवं एवं बुजुर्ग को काफी कठिनाई हो रही है. इससे स्पाइन डैमेज (रीढ़ की हड्डी टूटने) की संभावना है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने उनसे विषय की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा. साथ ही कार्रवाई से उपायुक्त को अवगत कराने के लिए कहा. ज्ञात हो कि वहां बेतरतीब तरीके से स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की शिकायत 23 जून को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से की गई थी. इससे जुस्को एमडी को भी अवगत कराया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे पहले जुगसलाई निवासी श्रवण कुमार देबुका ने यह मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : राशन व पानी के लिए ग्रामीण करेंगे अनिश्चितकालीन सड़क जाम
What's Your Reaction?